Lifestyle


तालाब में मिला मां और एक साल के मासूम का शव, इलाके में सनसनी!

News Pratyaksh | Updated : Fri 15th Sep 2023, 01:20 am
तालाब में मिला मां और एक साल के मासूम का शव, इलाके में सनसनी : झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर में बुधवार को एक तालाब से 22 साल की महिला और उसके मासूम बच्चे का शव बरामद हुआ, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। वरिष्ट पुलिस अधिकारी से मिली सूचना के मुताबिक, मामला छतरपुर थाना इलाके के बगैया गांवा का बताया जा रहा है। छतरपुर थाना इलाके के उपमंडल पुलिस अधिकारी अजय कुमार के मुताबिक, शक की वजह से मृतका के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जिसकी पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि हरिहरगंज निवासी कुसुम देवी की दो साल पहले सुधीर कुमार से शादी हुई थी। दोनों का एक साल का बच्चा भी था, लेकिन मंगलावर शाम से मां और बच्चा दोनों लापता थे और बाद में दोनों के शव गांव वालों को तालाब में मिले। ऐसे में मामला तब संदिग्ध लगा, जब मृतका के पति की ओर से गुमशुदगी की कोई भी रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं करवाई। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि पीड़िता और उसके पति के बीच रिश्ते तनावपूर्ण थे, क्योंकि उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। आशंका है कि महिला ने पारिवारिक समस्याओं से तंग आकर अपने बेटे के साथ तालाब में कूदकर जान दी है। फिलहाल, पीड़िता के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है। #newspratyaksh #Jharkhand #palamu

लहेरियासराय थाना की गश्ती पुलिस को देर रात संदिग्ध कार सवार को रोकना महंगा पड़ गया!

News Pratyaksh | Updated : Fri 15th Sep 2023, 01:19 am
दरभंगा में कार चालक को बुधवार देर रात को रोकना एक होमगार्ड जवान को महंगा पड़ गया। नशे में धुत कार चालक ने होम गार्ड जवान को रॉड से वारकर जख्मी कर दिया। इससे जवान का हाथ टूट गया है। उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घायल जवान ने कार चालक को दबोच लिया है। लहेरियासराय थाना की गश्ती पुलिस को देर रात संदिग्ध कार सवार को रोकना महंगा पड़ गया। कार चालक ने रोड से प्रहार कर होमगार्ड के जवान का हाथ तोड़ दिया। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद कार चालक को पुलिस ने दबोच लिया। जख्मी होमगार्ड साजन कुमार को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। यहां इलाज के दौरान उसका हाथ फैक्चर पाया गया है।उधर, गिरफ्तार कार चालक की पहचान सकतपुर थाना क्षेत्र के कुरसो नदियामी निवासी मनमोहन चौधरी की रुप में हुई है। बताया जाता है कि मनमोहन रात को नशे की हालत में पाया गया है। उसका भी मेडिकल जांच कराया गया है। पुलिस ने रोड सहित कर को जब्त कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।बताया जाता है कि रात्रि में यातायात थाना के पास रहमगंज में लहेरियासराय थाना की पुलिस की गस्ती कर रही थी। इस दौरान तेज गति से आते हुए कार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। चालक ने आगे बढ़कर तेजी से कार में ब्रेक लगाया। कार रुकते ही चालक अचानक से गेट खोला और रोड लेकर पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस को समझ पाती उससे पहले वह गाली देते हुए होमगार्ड जवान पर रॉड से प्रहार कर दिया। इससे वह काफी चोटिल हो गया। साथ में ड्यूटी कर रहे अन्य पुलिस कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद कार चालक को दबोच लिया। #newspratyaksh #Bihar #BiharPolice

बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा के दो चर्चित चेहरे ट्रांसफर हो गए। इसके अलावा, राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने डीएसपी स्तर के 33 अधिकारियों का भी तबादला किया!

News Pratyaksh | Updated : Fri 15th Sep 2023, 01:16 am
बिहार सरकार के गृह विभाग की आरक्षी शाखा से बुधवार दोपहर एक बड़ी खबर आई। डीएसपी स्तर के 33 अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया। इससे भी बड़ी बात यह कि 2019 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी काम्या मिश्रा को फील्ड से हटा दिया गया। पटना सदर की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी काम्या मिश्रा को अपराध अनुसंधान विभाग में सहायक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। ट्रांसफर पोस्टिंग के ताजा आदेश में औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत का भी नाम है। काम्या मिश्रा की जगह पटना सदर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है।मधेपुरा के उदाकिशनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार को गया में वजीरगंज का एसडीपीओ बनाया गया है। शिवहर के डीएसपी हेडक्वार्टर शशि शंकर कुमार को कटिहार सदर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है। पटना में विधि व्यवस्था के डीएसपी की भूमिका देख रहे नुरुल हक को नालंदा में बिहार शरीफ का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है। बिहार पुलिस के के डीएसपी स्तर के अधिकारियों का बुधवार को बड़े स्तर पर तबादला हुआ. राज्य के 33 डीएसपी का स्थानांतरण किया गया है. इसमें मो. अमानुल्लाह खान को औरंगाबाद के एसडीपीओ बनाया गया है. रमेश कुमार को खगड़िया गोगरी के एसडीपीओ बनाया गया है. कृष्ण मुरारी प्रसाद को विधि व्यवस्था एसडीपीओ पटना बनाया गया है. परवेद्र भारती को मधेपुरा के सदर एसडीपीओ बनाया गया है. रहमत अली को खगड़िया के सदर एसडीपीओ बनाया गया है. धीरज कुमार को बक्सर के एसडीपीओ बनाया है. वहीं, इस लिस्ट में कई अधिकारी शामिल हैं.वहीं, बता दें कि कुछ दिन पहले आईपीएस अधिकारी स्वीटी सहरावत चर्चा में आ गई थीं. दरअसल, पूर्व राज्यपाल और औरंगाबाद एएसपी के बीच तू-तू-मैं-मैं जैसी स्थिति बन गई थी. पूर्व राज्यपाल एएसपी से कानून-व्यवस्था को लेकर बात करना चाहते थे, लेकिन वह मिलने का समय नहीं दे रहीं थीं. ऑफिस में भी फोन नहीं उठने के बाद पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सीधे एएसपी के घर ही पहुंच गए. पूर्व राज्यपाल ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा क्यों नहीं मिलेंगी आप? आपको सबसे मिलना है. पूर्व राज्यपाल ने उन्हें पुलिस मैन्युअल की याद दिलायी. पूर्व राज्यपाल ने शहर में बढ़ रही चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया था. #newspratyaksh #Bihar #policeofficer #NitishKumar

समस्तीपुर में डायल 112 की टीम में तैनात सिपाही ने सुसाइड कर लिया है।

News Pratyaksh | Updated : Fri 15th Sep 2023, 01:14 am
समस्तीपुर में डायल 112 की टीम में तैनात सिपाही ने सुसाइड कर लिया है। कंट्रोल रूप में बुधवार रात को उसकी फंदे से लटकती हुई लाश बरामद हुई: घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने महिला सिपाही को अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत सिपाही की पहचान गया जिले के सिजासराय के सुमन कुमार की पत्नी के रूप में हुई। सुमन समस्तीपुर जिला पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है। पिछले कुछ दिन से वह कार्य में लापरवाही के कारण निलंबित चल रहा है।इधर, घटनास्थल से पुलिस ने महिला सिपाही का दो पन्ने में लिखा सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इसमें पति के निलंबन और सरकारी क्वार्टर खाली करने को लेकर दबाव और डिप्रेशन की बात सामने आ रही है। सिपाही का शव नगर पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मृत सिपाही अपने पीछे तीन बच्चे और पति को छोड़ गई। वहीं घटना की सूचना पर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय के अलावा मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार और एसपी विनय तिवारी भी सदर अस्पताल पहुंचे। सदर डीएसपी ने बताया कि महिला सिपाही ने फंदे से लटकर सुसाइड कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जिला हॉक्स टीम का सदस्य रहे सिपाही सुमन कुमार को दो महीना पूर्व कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू की थी। सुमन अपनी पत्नी अर्चना व तीन बच्चों के साथ समस्तीपुर पुलिस लाइन के सरकारी क्वरार्टर में रहता था। निलंबन के बाद पुलिस लाइन द्वारा क्वार्टर खाली करने का आदेश जारी किया गया था। सुमन ने क्वार्टर खाली भी कर दिया था। इस दौरान दूसरे क्वार्टर में वह रह रहा था। जहां बच्चों के साथ काफी दिक्कत हो रही थी। निलंबन वापस को लेकर वह लगातार वरीय अधिकारी से मिल रहा था। लेकिन, कोई उसकी बात नहीं सुनी जा रही थी। सुमन ने बताया कि बुधवार को उनकी पत्नी अर्चना मुख्यालय डीएसपी से मिलने गई थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वह काफी डिप्रेशन में चली गई थी। सिपाही ने साजेंट पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सुमन का कहना है कि विभागीय प्रताड़ना के कारण अचर्ना डिप्रेशन में थी। इस कारण उसने जान दे दी। जांच के दौरान पुलिस को मौके से दो पन्ने का सुसाइड नोट मिला। इसमें मृत सिपाही अपने तीनों बच्चों के साथ ही मां और पिता जी से माफी मांगती है। इतना बड़ा कदम उठाने की बात कर रही है। दो पन्ने के सुसाइड नोट में पति के निलंबन से लेकर अधिकारियों के यहां लगाए जा रहे चक्कर और अधिकारी की डांट की चर्चा है। पत्र में बुधवार को मुख्यालय डीएसपी के यहां जाने की भी चर्चा है। पत्र के अनुसार साजेंट द्वारा गलत रिपोर्ट कर पति को निलंबित कराने की बात कही गई है। सदर डीएसपी संजय पांडेय ने कहा कि घटना दुखद है। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। घटना के दौरान सिपाही वर्दी में थी। पूरे मामले की जांच होगी। सिपाही द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की भी जांच होगी। #newspratyaksh #Bihar #samastipur