Lifestyle


झारखंड के होमगार्ड जवानों को समान काम के लिए समान वेतन.....

News Pratyaksh | Updated : Sat 23rd Sep 2023, 06:16 pm
झारखंड के होमगार्ड जवानों को समान काम के लिए समान वेतन मिलने की संभावना बढ़ गई है। सुप्रीम कोर्ट में होमगार्ड को समान कार्य का समान वेतन देने के हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ झारखंड सरकार द्वारा याचिका दायर की गई थी। पर कोर्ट ने सरकार द्वारा दायर एसएलपी (स्पेशल लीव पिटीशन) को खारिज कर दी है।सुप्रीम कोर्ट में समान कार्य का समान वेतन को लेकर झारखंड सरकार की ओर से दायर एसएलपी की सुनवाई शुक्रवार को हुई। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच ने झारखंड सरकार द्वारा दायर एसएलपी को खारिज कर दी।सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से झारखंड के होमगार्डजवानो को फायदा मिल सकता है। और अब इन्हें भी पुलिस के जवानों के बराबर वेतन देना पड़ेगा। बतादें कि झारखंड हाईकोर्ट पूर्व में ही सरकार को होमगार्ड के जवानों को पुलिस के जवानों के बराबर वेतनमान देने का निर्देश दे चुकी है। और हाईकोर्ट के इसी आदेश को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। अब होमगार्ड के जवानों में खुशी है। होमगार्ड एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंडहोमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय प्रसाद ने झारखंड सरकार की ओर से दायर एसएलपी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कैविएट फाइल की थी। #newspratyaksh #Jharkhand #homeguard  

नालंदा में ईंट भट्ठा संचालक की हत्या!

News Pratyaksh | Updated : Sat 23rd Sep 2023, 06:11 pm
नालंदा में ईंट भट्ठा संचालक की हत्या कर दी गई: अपराधियों ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मामला इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतीपुर बाजार का है। मृतक की पहचान पटना जिला के मनेर निवासी रघुनाथ राय केपुत्र अरुण कुमार (45) के रूप में की गई है। वह मजदूर ठेकेदार से अपने रुपये वापस लेने के लिए इस्लामपुर आया था।इधर, सूचना मिलते पुलिस ने शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया। पुलिस ने छापेमारी कर पांच लोगों को हिरासत में लिया और इनसे पूछताछ कर रही है। हिलसा डीएसपी सुमीत कुमार भी इस्लामपुर पहुंचकर मामलें की जांच में जुट गये हैं। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि भट्ठा संचालक अरुण कुमार ने मजदूर लाने के लिए इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मुजाहितपुर गांव निवासी मजदूर ठेकेदार को एडवांस के रूप में पांच लाख रुपये एडवांस दिये गये थे। मजदूर ठेकेदार ने ईंट भट्ठा संचालक को मजदूर भी नहीं भेजा और रुपये भी नहीं लौटाए। गुरुवार को भट्ठा संचालक अपने स्कोर्पियो से रुपये मांगने के लिए मुजाहितपुर जा रहा था। गाड़ी में चालक भी था। जैतीपुर बाजार के पास उसे ठेकेदार का दोस्त मिल गया। वह भी रुपये लेने के समय वहां मौजूद था। भट्ठा संचालक ने उसे गाड़ी में बिठा लिया और इस्लामपुर की तरफ जाने लगा। गाड़ी से ही मजदूर ने अपने अन्य साथियों को फोन कर बुला लिया। फोन करते ही वहां कई लोग पहुंच गये इसके बाद भट्ठा मालिक और ड्राइवर को गाड़ी से बाहर खींच लिया। बहस के दौरान ही अपराधियों ने लकड़ी से भट्ठा संचालक पर वारकर दिया। सिर में गहरी चोट लगते ही वह जमीन पर गिर गया और सभी अपराधी वहां से भाग निकलें। इसके बाद गाड़ी का चालक भट्ठा मालिक को इलाज के लिए ले इस्लामपुर पीएचसी ले जाने लगा। इसी दौरान उसकी मौत हो गयी।पुलिस ने सूचना के आधार पर जैतीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से शव के साथ गाड़ी को जब्त कर लिया। थानेदार चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि रुपये के लेनदेन का विवाद सामने आ रहा है। पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। जल्द ही मामलें का उद्भेदन कर लिया जाएगा। #newspratyaksh #bihar #Nalanda  

1 क्या 10 FIR भी कर लो, चारा चोर का बेटा नहीं हूं जो डरूंगा - मनीष कश्यप

News Pratyaksh | Updated : Sat 23rd Sep 2023, 06:05 pm
1 क्या 10 FIR भी कर लो, चारा चोर का बेटा नहीं हूं जो डरूंगा ?मनीष कश्यप पुराने अंदाज में दिखे. उन्होंने कहा कि वो अपना केस कहीं भी लड़ लेंगे लेकिन बिहार और तमिलनाडु को छोड़कर : जेल में बंद यू-ट्यूबर मनीष कश्यप शुक्रवार को अपने पुराने रंग में नजर आए. मनीष कश्यप पटना के सिविल कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे जहां उन्होंने आक्रामक अंदाज में अपने विरोधियों से लेकर पुलिस और बिहार की सरकार पर तक निशाना साधा. मनीष सरकारी तंत्र जेल के सिस्टम और हाजतों की दशा पर जमकर बरसे. यू-ट्यूबर मनीष कश्यप ने पुलिस की गाड़ी जिसमें कैदियों को लाया जाता है उसकी बदहाली पर जहां सवाल खड़े किए वहीं हाजत में जिस तरह से जिस तरह से कैदियों को रखा जाता है उससे भी खासे गुस्सा दिखे.मीडिया के लोगों से बात करने के दौरान मनीष ने कहा कि मैं फौजी का बेटा और फौजी का ही पोता हूं. मेरे दादा चीन और मेरे पिता पाकिस्तान से लड़े थे. मेरे उपर 1 क्या 10 केस हो जाये, मैं चारा चोर का बेटा नहीं जो डर जाउंगा. मनीष ने कहा कि आज के बाद फिर उन पर केस किया जाएगा लेकिन वह किसी भी नेता से डरने वाले नहीं हैं. उन पर कितना भी एफआईआर दर्ज हो लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं. वह ईमानदार आदमी हैं और वह आवाज उठाते रहेंगे. तमिलनाडु में फिर से मजदूरों को पीटे जाने पर मनीष कश्यप ने कहा कि मैंने पहले भी आवाज उठाया था और कहा है कि बिहार के मजदूर बाहर में मार खाते हैं लेकिन जब आवाज मनीष कश्यप उठाता है तो उसे जेल में डाल दिया जाता है फिर से मुझ पर ही fir किया जाएगा.मनीष ने कहा कि स्टालिन के बेटे ने बयान देकर आग लगाने का काम किया है लेकिन सरकार उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बिहार में लगातार यादवों की हत्या हो रही है लेकिन तेजस्वी यादव खुद यादव हैं जाति के नाम पर क्यों नहीं यादव को बचाने का काम करते हैं. मनीष कश्यप ने कहा कि वह स्पेशल कोर्ट के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह चारा चोर के बेटे नहीं है. वह किसी भी हालत में डरने वाले नहीं हैं.मनीष कश्यप ने कहा कि उन्होंने 6 महीने से एक भी आवाज नहीं उठाया लेकिन जब वह परेशान हो गए हैं तो आज उन्हें मजबूरन आवाज उठाना पड़ा है. मनीष ने नीतीश कुमार से गुहार लगाई कि आप पत्रकार स्वतंत्रता की बात करते हैं. एक स्वतंत्र पत्रकार ने स्वतंत्रता से आवाज उठाई है. हाजत में चेक करने की बातें मैं कह रहा हूं हाजत में स्मैक ,गांजा आता है लेकिन इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. मनीष ने कहा कि मैं आवाज उठा रहा हूं तो फिर से मुझे परेशान करने की कोशिश की जाएगी. देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से विनती करना चाहता हूं मेरा केस बिहार और तमिलनाडु दोनों राज्यों से अलग राज्य में ट्रांसफर किया जाए.उन्होंने कहा कि मेरा केस किसी भी राज्य में ट्रांसफर किया जाए मैं वहां लड़ लूंगा लेकिन मुझे यहां इंसाफ नहीं मिलेगा. मेरा केस सीबीआई को ट्रांसफर किया जाए, मैंने कहीं गलत नहीं बोला है. बिहार के मजदूर मार खाते थे और अभी भी बिहार के मजदूर मार खा रहे हैं. #newspratyaksh #bihar #Manishkashyap  

हजारीबाग में स्थित एल्युमीनियम फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत!

News Pratyaksh | Updated : Sat 23rd Sep 2023, 05:58 pm
हजारीबाग में स्थित एल्युमीनियम फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत झारखंड के हज़ारीबाग जिले में शुक्रवार को एक एल्युमीनियम फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना कटकमदाग थाना क्षेत्र के दामोडीह गांव स्थित एक फैक्ट्री में हुई।पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘विस्फोट दोपहर एक बजे के कुछ मिनट बाद हुआ। दो श्रमिकों की मौत हो गई। हालांकि, घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चला है और जांच जारी है।’’पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो बड़ा बाजार इलाके का रहने वाला है ।कटकमदाग पुलिस थाने के प्रभारी डी के प्रजापति ने कहा, ‘‘घटना के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेजा गया है।’’मृतकों की पहचान रंजीत ठाकुर और सुखदेव साव के रूप में की गई। दोनों बिहार के गया जिले के निवासी थे। उन्होंने बताया कि घटना में कोई अन्य कार्यकर्ता घायल नहीं हुआ है। #newspratyaksh #Jharkhand #Hazaribagh #almuniumfactory  

नालंदा में बड़ा हादसा, घर का छज्जा गिरने से 2 महिलाओं की मौत, 3 घायल!

News Pratyaksh | Updated : Sat 23rd Sep 2023, 12:00 am
नालंदा में बड़ा हादसा, घर का छज्जा गिरने से 2 महिलाओं की मौत, 3 घायल : बिहार के नालंदा जिले में बड़ा हादसा हुआ है, जहां जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां गांव में एक मकान का छज्जा गिरने से 2 महिलाओं की मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार नालंदा में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच एक मकान का छज्जा गिर गया है और इस घटना में छज्जा के नीचे दबकर दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गए.दरअसल घटना के बारे में बताया जाता है कि यह पूरा मामला मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां गांव का है, जहां बालेश्वर पासवान के घर का छज्जा तेज बारिश के बीच गिर गया. इस घटना में बालेश्वर पासवान की (63) वर्षीया पत्नी श्याम सुंदरी देवी एवं पड़ोसी राजन पासवान की (26) वर्षीया पत्नी रंजू देवी की दर्दनाक मौत हो गयी है. जबकि घायलों में श्याम सुंदरी देवी की बहू आशा देवी, पौत्र अंकुश कुमार एवं पौत्री निकिता कुमारी शामिल हैं.घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि पड़ोस की महिला रंजू देवी के साथ श्याम सुंदरी देवी तेज बारिश के बीच बच्चों को लेकर घर के दरवाजे पर ही बैठी हुई थी. तभी अचानक से छज्जा का मलवा उन लोगों के उपर ही भरभरा कर गिर गया. इधर तेज आवाज सुन आसपास के लोग जुट गए हैं और सभी लोगों को मलवे से बाहर निकाला. इसके बाद आनन- फानन में इलाज के लिए परिजनों एवं ग्रामीणों की मदद से पावापुरी विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां रंजू देवी एवं श्याम सुंदरी देवी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों की चित्कार से अस्पताल परिसर में गूंजने लगी. परिवार वालों ने बताया कि मकान एक मंजिला है और महज दो साल पहले ही निर्माण कार्य कराया गया था.इधर घटना की जानकारी मिलते ही मानपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पावापुरी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने बताया कि छज्जा गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई है. वहीं तीन अन्य का इलाज भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में चल रहा है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. #newspratyaksh #bihar #Nalanda  

कुर्मी आन्दोलन के दौरान पुलिसकर्मी और आन्दोलनकारियों के बीच झड़प!

News Pratyaksh | Updated : Sat 23rd Sep 2023, 12:00 am
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के मनोहरपुर में घाघरा हॉल्ट पर हाल ही में रेल नाकाबंदी की गई. इस दौरान कुर्मी समुदाय के सदस्यों का नेतृत्व करने वाले अमित महतो सहित 19 लोगों को निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने और 20 सितंबर को पुलिस कर्मियों पर हमला करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने कहा कि, प्रदर्शनकारियों द्वारा लाठियों से हमला किए जाने के बाद एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट और कुछ पुलिस कर्मियों को चोटें आई थीं.आशुतोष शेखर ने यहां प्रेस कांन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, बुधवार को आदिवासी कुर्मी समाज के आंदोलन के आह्वान के मद्देनजर घाघरा हॉल्ट के आसपास सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने के बावजूद, सैकड़ों आंदोलनकारी सुबह 8 बजे से ही पटरियों पर बैठ गए. जिससे रेल सेवाएं बाधित हुईं. उन्होंने कहा कि लगभग 9 बजे, ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने आंदोलनकारियों को सूचित किया कि, सरकार द्वारा उनकी मांगों पर बातचीत करने के लिए सहमत होने के बाद उनकी केंद्रीय समिति के नेताओं ने आंदोलन वापस ले लिया है.आशुतोष शेखर ने कहा कि हालांकि, अमित महतो ने मजिस्ट्रेट पर आंदोलन को विफल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इसके बाद भीड़ को उकसाया और पुलिसकर्मियों पर लाठियों से हमला करना शुरू कर दिया और ईंट-पत्थर चलाने लगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत महतो सहित 36 लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है. इसके अलावा सरायकेला के नीमड़ीह रेलवे स्टेशन के पास रेल टेका (रेल रोको) अभियान को लेकर रेलवे ट्रैक जाम करने पर अड़े आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. #newspratyaksh #Jharkhand #kurmi #Andolan