Politics


बीजेपी उम्मीदवार ने चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत की

News Pratyaksh | Updated : Wed 29th May 2024, 12:41 pm
बीजेपी उम्मीदवार ने चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत कीरांची लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और सांसद संजय सेठ ने 25 मई को संपन्न हुए रांची लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि एक लाख लोगों का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया था जिसके कारण वे लोग मतदान करने से वंचित रह गये थे। संजय सेठ ने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत राज्य सरकार के इशारे पर ऐसा किया गया है। रांची में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रांची नशे की राजधानी बन गई है। संजय सेठ ने कहा कि 4 जून के बाद उनका पहला काम रांची को नशा मुक्त बनाना होगा।

जमानत के लिए अब हेमंत सोरेन ने किया हाईकोर्ट का रुख :

News Pratyaksh | Updated : Tue 28th May 2024, 12:28 pm
जमानत के लिए अब हेमंत सोरेन ने किया हाईकोर्ट का रुख :झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने जमानत के लिए अब हाईकोर्ट का रुख किया है. साथ ही जल्द सुनवाई की मांग की है. हेमंत सोरेन जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं. इसके पहले 22 मई को उन्होंने ईडी की कार्रवाई और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बाद वापस ले ली थी. इस मामले में रांची की स्पेशल पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट ने 13 मई को हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल जमानत याचिका में कहा गया है कि उनके खिलाफ जिस 8.86 एकड़ जमीन पर कब्जे का आरोप लगाते हुए ईडी ने कार्रवाई की है, उससे संबंधित एक भी दस्तावेज ईडी के पास नहीं है. यह झारखंड की सीएनटी (छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट) के तहत भुईंहरी नेचर की जमीन है, जो किसी भी हाल में किसी व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. याचिका में यह भी कहा गया है कि जमीन पर अवैध कब्जे में पीएमएलए के तहत शेड्यूल ऑफेंस का केस नहीं बनता.

‘मुजरा’ टिप्पणी पर राबड़ी देवी ने कहा- क्या मोदी तबला बजाते हैं

News Pratyaksh | Updated : Tue 28th May 2024, 12:28 pm
‘मुजरा’ टिप्पणी पर राबड़ी देवी ने कहा- क्या मोदी तबला बजाते हैंप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई ‘मुजरा’ टिप्पणी के दो दिन बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सोमवार कहा, ‘‘... और मोदी क्या करते हैं, तबला बजाते हैं। ’पटना में संवाददाताओं द्वारा मोदी की ‘मुजरा’’ टिप्पणी के बारे पूछे जाने राबड़ी ने पर कहा,‘‘ ...और मोदी क्या करते हैं, तबला बजाते हैं।’ मोदी ने बिहार में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर शनिवार को तीखा हमला किया और उस पर मुस्लिम वोट बैंक के लिए ‘गुलामी’ और ‘मुजरा’ करने का आरोप लगाया।