Bihar


तेजस्वी यादव के इस कटाक्ष के बाद भाजपा ने भी पलटवार करने में देरी नहीं की!

News Pratyaksh | Updated : Sat 23rd Sep 2023, 06:03 pm
तेजस्वी यादव के इस कटाक्ष के बाद भाजपा ने भी पलटवार करने में देरी नहीं की। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा कि अभी तक तो वही परीक्षा ली जा रही है, जो एनडीए सरकार में तैयारी कर ली गई थी। उन्होंने तेजस्वी यादव से पूछा कि चुनाव में तो पहली कैबिनेट की बैठक में ही 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी का वादा किया था।पूर्व विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि अब तक तो कैबिनेट की कई बैठकें हो गई, आखिर वह बैठक कब होगी, जिसमे 10 लाख नौकरी देने पर हस्ताक्षर होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है। महिला आरक्षण बिल इसका सबसे ताजा उदाहरण है। इस बिल को कितने दिन तक पास नहीं होने दिया, याद कर लीजिए।बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव केंद्र सरकार को नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर घेरते रहे हैं। इस बीच, उन्होंने शुक्रवार को रोजगार के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए पीएम का फुलफॉर्म 'प्राइम मैनेजर ' बताया है। इधर, भाजपा ने भी यादव से पूछा है कि किस कैबिनेट की बैठक में बिहार के 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। राजद के नेता ने शुक्रवार की सुबह ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर नौकरियों को लेकर कहा कि बिहार में शिक्षक बहाली के दूसरे चरण में 70,000 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में 1,70,461 से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने आगे तंज कसते हुए लिखा कि 'हम लोग इवेंट के पीएम (प्राइम मैनेजर) नहीं बल्कि जो कहते हैं उसे धरातल पर उतारते हैं। बिहार में बहार नौकरियां अपार।' #newspratyaksh #bihar #BiharPolitics #bjp #TejashwiYadav  

बिहार में शिक्षा सेवकों को बढ़ा हुआ मानदेय आगामी अक्टूबर महीने से दिया जायेगा।

News Pratyaksh | Updated : Sat 23rd Sep 2023, 06:00 pm
बिहार में शिक्षा सेवकों को बढ़ा हुआ मानदेय आगामी अक्टूबर महीने से दिया जायेगा। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अपर मुख्य सचिव केके. पाठक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी शिक्षा सेवकों का मानदेय 22 हजार रुपये प्रतिमाह करने और राज्य सरकार की ओर से ईपीएफ के लिए समानुपातिक अंशदान की वृद्धि के साथ ही एक जुलाई से प्रतिवर्ष पांच प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की जाती है। इस आदेश से लगभग 27 हजार शिक्षा सेवकों को लाभ होगा। इसी सप्ताह राज्य मंत्रिमंडल ने शिक्षा सेवकों के मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। #newspratyaksh #bihar #teachers  

भाजपा अब दूसरों को कंधे पर बैठाना बंद कर दिया है - सम्राट चौधरी

News Pratyaksh | Updated : Sat 23rd Sep 2023, 12:00 am
सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा अब दूसरों को कंधे पर बैठाना बंद कर दिया है। भाजपा सिर्फ और सिर्फ अपनी सरकार बनाएगी। भोजपुर जिले में बहुत विकास हुआ है और यहां इस बार सातों सीट पर भाजपा की जीत होगी। 2024 में लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार को जीताकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। बूथ सशक्तिकरण में प्रदेश से बूथ स्तर तक कार्यकर्ता लग जाएं। भारतीय जनता पार्टी को श्रेष्ठ बनाने के लिए आप सभी का योगदान महत्वपूर्ण है। वहीं, लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास होने पर उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि विपक्ष के लोग इसका विरोध करते रह गए लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने इसे पास करा दिया। ये एक ऐतिहासिक काम है। #newspratyaksh #bihar #BiharPolitics #bjp #samratchoudhary  

तुम्हारी बहन को मार डाला है; पत्नी के भाई को कॉल किया तो लगा मजाक, हकीकत देख बच्चे.....

News Pratyaksh | Updated : Sat 23rd Sep 2023, 12:00 am
तुम्हारी बहन को मार डाला है; पत्नी के भाई को कॉल किया तो लगा मजाक, हकीकत देख बच्चे : दरभंगा में बहादुरपुर थाना के पतोर ओपी के किदिलपुर बांध टोला में एक पति ने अपनी की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्यारे पति ने अपन पत्नी के भाई (साला) को फोन करके कहा कि तुम्हारी बहन की मैंने गला दबाकर हत्या कर दी है। मेरे घर पर उसकी लाश पड़ी हुई है। आओ आकर ले जाओ अपनी बहन की लाश को। हैरान करने वाले इस वारदात के बाद विवाहिता के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। विवाहिता के चारों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है पतोर ओपी क्षेत्र किदिलपुर निवासी कर्पूरी दास ने अपनी पत्नी लीला देवी (30) की गला दबाकर घर में ही हत्या कर दी है। इसकी सूचना जब वह अपने साले को फ़ोन करके दी तो उसे लगा कि कोई उससे मजाक कर रहा है। जब थोड़ी देर बाद अन्य दूसरे लोगों ने भी हत्या की जानकारी दी तो वह दौड़े पड़ा। अपनी बहन के घर पंहुचा तो दंग रह गए। यहां उसकी बहन की लाश जमीन पर पड़ी थी। बच्चे रो रहे थे। आरोपी घर से फरार हो गया था। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची। तोर ओपी की पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। लेकिन इस बीच पुलिस के पहुंचने से पहले हत्यारा पति कर्पूरी दास फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि मृतका के चार बच्चे है। घटना के समय भी बच्चे स्कूल गए हुए थे। बच्चों ने बताया कि वे जब स्कूल से आये तो देखा कि मां घर में बेहोश पड़ी थी। काफी कोशिश के बाद भी नहीं कुछ बोल पाई। इसके बाद सभी बहन चिल्लाने लगे। इस बीच किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ उसके बाद हत्यारे पति ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। मामले में पतोर ओपी प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि घटना स्थल से शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। हालांकि, महिला का हत्यारा पति फरार हो गया है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। #newspratyaksh #bihar #darbhanga

नालंदा में बड़ा हादसा, घर का छज्जा गिरने से 2 महिलाओं की मौत, 3 घायल!

News Pratyaksh | Updated : Sat 23rd Sep 2023, 12:00 am
नालंदा में बड़ा हादसा, घर का छज्जा गिरने से 2 महिलाओं की मौत, 3 घायल : बिहार के नालंदा जिले में बड़ा हादसा हुआ है, जहां जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां गांव में एक मकान का छज्जा गिरने से 2 महिलाओं की मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार नालंदा में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच एक मकान का छज्जा गिर गया है और इस घटना में छज्जा के नीचे दबकर दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गए.दरअसल घटना के बारे में बताया जाता है कि यह पूरा मामला मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां गांव का है, जहां बालेश्वर पासवान के घर का छज्जा तेज बारिश के बीच गिर गया. इस घटना में बालेश्वर पासवान की (63) वर्षीया पत्नी श्याम सुंदरी देवी एवं पड़ोसी राजन पासवान की (26) वर्षीया पत्नी रंजू देवी की दर्दनाक मौत हो गयी है. जबकि घायलों में श्याम सुंदरी देवी की बहू आशा देवी, पौत्र अंकुश कुमार एवं पौत्री निकिता कुमारी शामिल हैं.घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि पड़ोस की महिला रंजू देवी के साथ श्याम सुंदरी देवी तेज बारिश के बीच बच्चों को लेकर घर के दरवाजे पर ही बैठी हुई थी. तभी अचानक से छज्जा का मलवा उन लोगों के उपर ही भरभरा कर गिर गया. इधर तेज आवाज सुन आसपास के लोग जुट गए हैं और सभी लोगों को मलवे से बाहर निकाला. इसके बाद आनन- फानन में इलाज के लिए परिजनों एवं ग्रामीणों की मदद से पावापुरी विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां रंजू देवी एवं श्याम सुंदरी देवी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों की चित्कार से अस्पताल परिसर में गूंजने लगी. परिवार वालों ने बताया कि मकान एक मंजिला है और महज दो साल पहले ही निर्माण कार्य कराया गया था.इधर घटना की जानकारी मिलते ही मानपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पावापुरी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने बताया कि छज्जा गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई है. वहीं तीन अन्य का इलाज भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में चल रहा है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. #newspratyaksh #bihar #Nalanda  

झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव का निधन, किन अदालतों में आज नहीं होगा काम?

News Pratyaksh | Updated : Fri 22nd Sep 2023, 05:10 pm
झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव का निधन, किन अदालतों में आज नहीं होगा काम? झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव का निधन रांची के मेडिका अस्पताल में हो गया| बताया जा रहा है कि वे पिछले कई दिनों से वे बीमार थे| वर्ष 2018 में उन्होंने न्यायाधीश पद पर योगदान दिया था| इससे पहले बार काउंसिउंल के सदस्य के रूप में भी उन्होंने महत्वूपर्ण भूमिका निभाई थी| जानकारी के अनुसार दिवंगत न्यायमूर्ति कैलाश प्रसाद देव का पार्थिव शरीर मेडिका हॉस्पिटल से उनके डोरंडा नेपाल हाउस स्थित आवास पर श्रद्धांजलि के लिए रखा गया है. तीन बजे उनका पार्थिव शरीर उनके आवास से झारखंड उच्च न्यायालय परिसर में लाये जाने की खबर आ रही है | जिसके बाद अंतिम यात्रा करीब 4:00 बजे मुक्तिधाम के लिए उच्च न्यायालय से प्रस्थान करेगा| 4:15 बजे उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी| #newspratyaksh #Jharkhand #JharkhandHighCourt #justice