Bihar


DM कुंदन कुमार ने किया स्टार्टअप पूर्णिया की शुरुआत ! सराहनीय कदम!

News Pratyaksh | Updated : Mon 25th Sep 2023, 01:10 pm
बेतिया के चनपटिया को स्टार्टअप जोन बनाने के बाद अब डीएम कुंदन कुमार ने स्टार्टअप पूर्णिया की शुरुआत कर दी है: बिहार के पूर्णिया जिले के डीएम कुंदन कुमार शिक्षक की भूमिका में नजर आए| बेतिया के चनपटिया को स्टार्टअप जोन बनाने के बाद अब डीएम कुंदन कुमार ने स्टार्टअप पूर्णिया की शुरुआत कर दी है| इसके लिए डीएम ने समाहरणालय में करीब 120 युवक युवतियों के साथ संवाद किया| उन्हें ड्रोन टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी| डीएम के इस क्लास से स्टूडेंट भी काफी खुश और उत्साहित नजर आए| स्टार्टअप जोन चनपटिया बनाकर प्रधानमंत्री से अवार्ड पा चुके पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार इन दिनों स्टार्टअप पूर्णिया बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं| इसके लिए उन्होंने आईआईटी रूडकी से लेकर आईआईटी असम तक के विशेषज्ञों को बुलाकर पूर्णिया के युवक युवतियों को प्रशिक्षण दिलाया| इसके अलावा कई बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने आकर यहां के युवकों को प्रशिक्षण के साथ जाब देने और स्टार्टअप में मदद देने की शुरुआत भी कर दी है|शनिवार को डीएम ने समाहरणालय में छात्रों को ड्रोन तकनीक और एआई के साथ स्टार्टअप को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें बताई| इस दौरान डीएम ने लड़के लड़कियों से बात कर उन्हें ड्रोन का प्रशिक्षण भी दिया| ख़बरों के मुताबिक डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि राज्य सरकार स्टार्टअप को लेकर कई योजनाएं चला रही है| इसके तहत वे स्टार्टअप पूर्णिया बनाने जा रहे हैं, जिसमें यहां के युवाओं को आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक, एआई, ड्रोन तकनीक से लेकर कई तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है| वहीं शिक्षक की भूमिका में डीएम की क्लास से छात्र-छात्राएं भी काफी उत्साहित थे| छात्रों ने कहा कि डीएम अंकल ने उन लोगों को एक शिक्षक की तरह सिखाए की कैसे आधुनिक तकनीक का उपयोग कर वह स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं, डीएम अंकल के सहयोग से उन्हें आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों द्वारा ड्रोन का प्रशिक्षण दिया गया| ड्रोन का कृषि से लेकर अन्य क्षेत्रों में कैसे उपयोग हो इस बाबत लोगों ने काफी कुछ सीखा है| इसको आगे अपने जीवन में उतारेंगे| कई ने तो इस क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू करने की भी बात कही| इस दौरान सभी छात्रों को आईआईटी रुड़की द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया गया| पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार की इस अनोखी पहल ने छात्रों में स्टार्टअप पूर्णिया शुरू करने को लेकर एक नया उत्साह भर दिया है| एक तरफ जहां बिहार के लोग और यहां के युवा नौकरी के लिए अन्य प्रदेशों में जा रहे हैं वहीँ  अगर डीम की ये पहल रंग लाई तो वह दिन-दूर नहीं जब स्टार्टअप पूर्णिया शुरू कर यहां के युवा भी जाब क्रिएटर बनेंगे| इसके लिए यूथ कनेक्ट के साथ-साथ कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ताकि ये युवा आत्मनिर्भर बन सके| इसमें से कई ऐसे युवक युवतियां हैं जो खुद का स्टार्टअप करना चाहते हैं| इसके लिए उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी| उन्होंने कहा कि आईआईटी रुड़की द्वारा पूर्णिया के जिला स्कूल में जल्द ही लैब खोला जाएगा, जहां कई तरह के प्रशिक्षण दिए जाएंगे| उन्होंने कहा की स्टार्टअप के माध्यम से युवा न सिर्फ आत्मनिर्भर बनेंगे बल्कि जाब क्रिएटर भी बनें| #newspratyaksh #Bihar #Purnia #startup  

क्या bihar में फिर से शुरू हो गया किडनेपिंग का खेल ?..

News Pratyaksh | Updated : Mon 25th Sep 2023, 01:07 pm
दरभंगा में बीती देर रात बाइक सवार अपराधियों ने एक 2 वर्ष बच्चे का अपहरण कर लिया। उसे पकड़ने के लिए लोगों ने उनका पीछा भी किया लेकिन वेलोग बच्चे को लेकर फरार हो गये। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव की है। बच्चे के पिता का कहना है कि वे लोग अपने तम्बू में सो रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार तीन से चार अपराधी बच्चे को लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने काफी दूर तक उसका पीछा किया लेकिन वे लोग भाग निकले। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर बहादुरपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है। #newspratyaksh #Bihar #KidnappingCase  

ग्रामीणों ने रोका नई रेल लाइन में बन रहे पुल का निर्माण कार्य ! क्या जनता ही नहीं चाहती विकास?..

News Pratyaksh | Updated : Mon 25th Sep 2023, 01:04 pm
दरभंगा जयनगर रेलखंड पर दरभंगा जंक्शन से काकरघाटी होते शीशो हॉल्ट तक नई रेल लाइन में बन रहे पुल निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रविवार को रोक दिया। इस बात को लेकर वहां काफी देर तक वाद - विवाद होता रहा। विवाद बढ़ता देख रविवार को पूरे दिन आरपीएफ और सदर थाना की पुलिस स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत करती रही लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल सका। ग्रामीण अपनी बातों पर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी, निर्माण कार्य को आगे नहीं बढ़ने देंगे।इस संबंध में रानीपुर पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि इस रेल लाइन पर बन रहा अंडरपास बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एनएच 57 से दरभंगा शहर को जोड़ता है। एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर शहर के लोगों के भी जाने का यही रास्ता है। इस पर अभी 2 से ढाई फिट जलजमाव रहता है। इस कारण हमलोग रेलवे से कह रहे हैं कि इस अंडरपास को नीचे से कम से कम 2 से तीन फीट ऊंचा कर दिया जाय जिससे आमलोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण का जो स्थान है वह पहले से ही काफी नीचा है जिस कारण यहां जलजमाव लगा रहता है। जिस तरीके से निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है वह स्थानीय लोगों के लिए नुकसानदेह साबित होगा। लोग इस निर्माण के बाद जलजमाव और अन्य समस्याओं से जकड़ जाएंगें। ग्रामीणों ने कार्य रोकते हुए दो टूक कहा कि अगर निर्माण कार्य करना ही है तो इसकी ऊंचाई और बढ़ाई जाए। ग्रामीणों ने साफ कहा कि अंडरपास के बेड को दो फिट ऊंचा करना ही होगा।इस समस्या को लेकर रानीपुर निवासी अविनाश कुमार का कहना है कि दो महीने पहले ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ रेलवे के अधिकारियों और ठेकेदार के साथ वार्ता हुई थी जिसमें इस समस्या को रखा गया था। उस वार्ता में रेलवे की ओर से यह कहा गया था कि अंडर पास के बेड को ऊंचा करके बनाया जाएगा लेकिन आज रेलवे के अधिकारियों ने आरपीएफ और सदर थाना की पुलिस को लेकर निर्माण कराने आ गए हैं, जिसका हमलोग विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि अंडरपास के बेड को दो फिट ऊंचा करें। ग्रामीणों का स्पष्ट रूप से कहना है कि बनेगा तो ऊंचा करके ही बनेगा। नहीं तो जलजमाव समेत अन्य समस्याओं की जद में स्थानीय आबादी आ जाएगी। #newspratyaksh #Bihar #darbhanga #railway  

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की कवायद में लगे हैं.

News Pratyaksh | Updated : Sat 23rd Sep 2023, 06:14 pm
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की कवायद में लगे हैं : बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की कवायद में लगे हैं. इसके लिए वह फरमान पर फरमान जारी कर रहे हैं. शिक्षा विभाग ने अब आदेश दिया है कि सूबे के 300 स्कूल रोज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना रिपोर्ट कार्ड शिक्षा विभाग को देंगे. चुनावी माहौल में शिक्षा विभाग के फरमान को लेकर जब जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बात किसी अधिकारी या उसके कार्यशैली के ऊपर नहीं है. मुख्य बात यह है कि बिहार में 10 वर्षों में नीतीश कुमार जैसे पढ़े-लिखे व्यक्ति के मुख्यमंत्री रहते हुए भी शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि सरकार ने शिक्षा को पूरी तरह इग्नोर किया है. किसी अधिकारी के खिलाफ या उसके पक्ष की जो बात है वह तत्कालीन विषय है. बिहार में शिक्षण संस्थानों को मजाक बना दिया गया है, जहां शिक्षा को छोड़कर हर तरह की गतिविधि दिख सकती है. स्कूल में खिचड़ी बांटी जाती है, वोटर लिस्ट बंट रहा है. #newspratyaksh #bihar #KKPathak  

नालंदा में ईंट भट्ठा संचालक की हत्या!

News Pratyaksh | Updated : Sat 23rd Sep 2023, 06:11 pm
नालंदा में ईंट भट्ठा संचालक की हत्या कर दी गई: अपराधियों ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मामला इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतीपुर बाजार का है। मृतक की पहचान पटना जिला के मनेर निवासी रघुनाथ राय केपुत्र अरुण कुमार (45) के रूप में की गई है। वह मजदूर ठेकेदार से अपने रुपये वापस लेने के लिए इस्लामपुर आया था।इधर, सूचना मिलते पुलिस ने शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया। पुलिस ने छापेमारी कर पांच लोगों को हिरासत में लिया और इनसे पूछताछ कर रही है। हिलसा डीएसपी सुमीत कुमार भी इस्लामपुर पहुंचकर मामलें की जांच में जुट गये हैं। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि भट्ठा संचालक अरुण कुमार ने मजदूर लाने के लिए इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मुजाहितपुर गांव निवासी मजदूर ठेकेदार को एडवांस के रूप में पांच लाख रुपये एडवांस दिये गये थे। मजदूर ठेकेदार ने ईंट भट्ठा संचालक को मजदूर भी नहीं भेजा और रुपये भी नहीं लौटाए। गुरुवार को भट्ठा संचालक अपने स्कोर्पियो से रुपये मांगने के लिए मुजाहितपुर जा रहा था। गाड़ी में चालक भी था। जैतीपुर बाजार के पास उसे ठेकेदार का दोस्त मिल गया। वह भी रुपये लेने के समय वहां मौजूद था। भट्ठा संचालक ने उसे गाड़ी में बिठा लिया और इस्लामपुर की तरफ जाने लगा। गाड़ी से ही मजदूर ने अपने अन्य साथियों को फोन कर बुला लिया। फोन करते ही वहां कई लोग पहुंच गये इसके बाद भट्ठा मालिक और ड्राइवर को गाड़ी से बाहर खींच लिया। बहस के दौरान ही अपराधियों ने लकड़ी से भट्ठा संचालक पर वारकर दिया। सिर में गहरी चोट लगते ही वह जमीन पर गिर गया और सभी अपराधी वहां से भाग निकलें। इसके बाद गाड़ी का चालक भट्ठा मालिक को इलाज के लिए ले इस्लामपुर पीएचसी ले जाने लगा। इसी दौरान उसकी मौत हो गयी।पुलिस ने सूचना के आधार पर जैतीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से शव के साथ गाड़ी को जब्त कर लिया। थानेदार चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि रुपये के लेनदेन का विवाद सामने आ रहा है। पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। जल्द ही मामलें का उद्भेदन कर लिया जाएगा। #newspratyaksh #bihar #Nalanda  

1 क्या 10 FIR भी कर लो, चारा चोर का बेटा नहीं हूं जो डरूंगा - मनीष कश्यप

News Pratyaksh | Updated : Sat 23rd Sep 2023, 06:05 pm
1 क्या 10 FIR भी कर लो, चारा चोर का बेटा नहीं हूं जो डरूंगा ?मनीष कश्यप पुराने अंदाज में दिखे. उन्होंने कहा कि वो अपना केस कहीं भी लड़ लेंगे लेकिन बिहार और तमिलनाडु को छोड़कर : जेल में बंद यू-ट्यूबर मनीष कश्यप शुक्रवार को अपने पुराने रंग में नजर आए. मनीष कश्यप पटना के सिविल कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे जहां उन्होंने आक्रामक अंदाज में अपने विरोधियों से लेकर पुलिस और बिहार की सरकार पर तक निशाना साधा. मनीष सरकारी तंत्र जेल के सिस्टम और हाजतों की दशा पर जमकर बरसे. यू-ट्यूबर मनीष कश्यप ने पुलिस की गाड़ी जिसमें कैदियों को लाया जाता है उसकी बदहाली पर जहां सवाल खड़े किए वहीं हाजत में जिस तरह से जिस तरह से कैदियों को रखा जाता है उससे भी खासे गुस्सा दिखे.मीडिया के लोगों से बात करने के दौरान मनीष ने कहा कि मैं फौजी का बेटा और फौजी का ही पोता हूं. मेरे दादा चीन और मेरे पिता पाकिस्तान से लड़े थे. मेरे उपर 1 क्या 10 केस हो जाये, मैं चारा चोर का बेटा नहीं जो डर जाउंगा. मनीष ने कहा कि आज के बाद फिर उन पर केस किया जाएगा लेकिन वह किसी भी नेता से डरने वाले नहीं हैं. उन पर कितना भी एफआईआर दर्ज हो लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं. वह ईमानदार आदमी हैं और वह आवाज उठाते रहेंगे. तमिलनाडु में फिर से मजदूरों को पीटे जाने पर मनीष कश्यप ने कहा कि मैंने पहले भी आवाज उठाया था और कहा है कि बिहार के मजदूर बाहर में मार खाते हैं लेकिन जब आवाज मनीष कश्यप उठाता है तो उसे जेल में डाल दिया जाता है फिर से मुझ पर ही fir किया जाएगा.मनीष ने कहा कि स्टालिन के बेटे ने बयान देकर आग लगाने का काम किया है लेकिन सरकार उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बिहार में लगातार यादवों की हत्या हो रही है लेकिन तेजस्वी यादव खुद यादव हैं जाति के नाम पर क्यों नहीं यादव को बचाने का काम करते हैं. मनीष कश्यप ने कहा कि वह स्पेशल कोर्ट के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह चारा चोर के बेटे नहीं है. वह किसी भी हालत में डरने वाले नहीं हैं.मनीष कश्यप ने कहा कि उन्होंने 6 महीने से एक भी आवाज नहीं उठाया लेकिन जब वह परेशान हो गए हैं तो आज उन्हें मजबूरन आवाज उठाना पड़ा है. मनीष ने नीतीश कुमार से गुहार लगाई कि आप पत्रकार स्वतंत्रता की बात करते हैं. एक स्वतंत्र पत्रकार ने स्वतंत्रता से आवाज उठाई है. हाजत में चेक करने की बातें मैं कह रहा हूं हाजत में स्मैक ,गांजा आता है लेकिन इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. मनीष ने कहा कि मैं आवाज उठा रहा हूं तो फिर से मुझे परेशान करने की कोशिश की जाएगी. देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से विनती करना चाहता हूं मेरा केस बिहार और तमिलनाडु दोनों राज्यों से अलग राज्य में ट्रांसफर किया जाए.उन्होंने कहा कि मेरा केस किसी भी राज्य में ट्रांसफर किया जाए मैं वहां लड़ लूंगा लेकिन मुझे यहां इंसाफ नहीं मिलेगा. मेरा केस सीबीआई को ट्रांसफर किया जाए, मैंने कहीं गलत नहीं बोला है. बिहार के मजदूर मार खाते थे और अभी भी बिहार के मजदूर मार खा रहे हैं. #newspratyaksh #bihar #Manishkashyap