Jharkhand


डबल मर्डर के एक वर्ष बाद भी नहीं हुआ खुलासा, मृतका के पुत्र ने पीएम मोदी को लिखा पत्र :

News Pratyaksh | Updated : Fri 17th Jan 2025, 09:40 am
डबल मर्डर के एक वर्ष बाद भी नहीं हुआ खुलासा, मृतका के पुत्र ने पीएम मोदी को लिखा पत्र :बगहा में मां-बेटी डबल हत्याकांड का मामला एक साल पूरा हो गया, लेकिन अब तक हत्या मामले का गुथी सुलझाने में पुलिस विफल साबित हो रही है. पुलिस ने हत्या मामले में दो दो बार एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर जांच की थी. इस घटना की जांच-पड़ताल के बाद भी अब तक खुलासा नहीं हो सका. मृतका के पुत्र ने एसपी समेत पुलिस के आला पदाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. इसके साथ ही पीएम मोदी को पत्र भेजकर न्याय मांगा है. बतादें कि पिछले साल 16 जनवरी की सुबह पठखौली थाना क्षेत्र स्थित बगीचा टोला में शोभा तिवारी (45) और उनकी शादीशुदा बेटी खुशबू तिवारी (25) की बेरहमी से हत्या कर दी गई और साक्ष्य छुपाने की नियत से शवों को जला दिया गया था. हालांकि अपराधियों ने शव को जलाने के लिए लकड़ी का प्रयोग नहीं किया था, बल्कि केमिकल का प्रयोग किया था. जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की . एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड और वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया गया, लेकिन एक साल बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं .खुशबू का जन्मदिन 2 जनवरी को था . परिवार ने इस दिन पार्टी मनाई थी . लेकिन जन्मदिन के 13 दिन बाद ही उसकी और उसकी मां की हत्या कर दी गई. बगहा पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला. एसआईटी ने वैज्ञानिक अनुसंधान और सभी संभावित दृष्टिकोणों से जांच की, लेकिन अपराधियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई. हालांकि इसे लेकर शोभा तिवारी का भाई संतोष तिवारी ने न्याय की गुहार लगाते हुए 3 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को पत्र भी लिखा.एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा, “यह मामला बहुत चुनौतीपूर्ण है. पुलिस की टीमें दिन-रात जुटी हैं. हालांकि, अपराधी अब तक हमारी पकड़ से बाहर हैं. हम जल्द ही इस मामले का खुलासा करेंगे. इधर संतोष तिवारी का कहना है कि वे कई बार पुलिस और जनप्रतिनिधियों से मिले, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई

खिलाड़ी को बैडमिंटन रैकेट से पीटने वाले एडीएम निलंबित :

News Pratyaksh | Updated : Fri 17th Jan 2025, 09:37 am
खिलाड़ी को बैडमिंटन रैकेट से पीटने वाले एडीएम निलंबित :मधेपुरा के बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज करने के मामले में एडीएम (विभागीय जांच) शिशिर कुमार मिश्रा पर बड़ी कार्रवाई हुई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने डीएम के जांच रिपोर्ट के आधार पर एडीएम को निलंबित कर दिया है। साथ ही निलंबन अवधि में शिशिर कुमार मिश्रा का मुख्यालय भागलपुर आयुक्त कार्यालय निर्धारित किया गया है। इस संबंध में राज्यपाल के आदेश से सरकार के अवर सचिव उमेश प्रसाद ने अधिसूचना जारी कर दी है। 30 नवंबर 2024 को बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने के क्रम में स्थानीय खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन रैकेट फेंककर मारने एवं गाली-गलौज करने की घटना वायरल वीडियो के माध्यम से प्रकाश में आने के उपरांत मामले की जांच मधेपुरा डीएम तरनजोत सिंह द्वारा की कराई गई। डीएम द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि शिशिर कुमार मिश्र द्वारा खिलाड़ी का पीछा करते हुए बैडमिंटन फेंक कर मारा गया है। साथ ही जब एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा खिलाड़ी का बाहरी परिसर तक पीछा करने के बाद इंडोर स्टेडियम में वापस आए तो उपस्थित खिलाड़ी राजकुमार से उलझ गए और उनका महंगा बैडमिंटन रैकेट भी तोड़ दिया गया। बयान में यह भी वर्णित है कि पिटाई के कारण खिलाड़ी राजकुमार के माथे एवं गले पर चोट आई है, जिसके इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया। पत्र के अनुसार शिशिर कुमार मिश्र द्वारा प्रदर्शित किया गया उक्त व्यवहार एवं आचरण किसी भी सरकारी सेवक से अपेक्षित नहीं है तथा यह कृत्य उनके पदीय गरिमा के विपरीत है।

प्रयागराज महाकुंभ में छाए हरियाणा के IIT वाले बाबा से पिता की अपील:

News Pratyaksh | Updated : Thu 16th Jan 2025, 10:32 am
प्रयागराज महाकुंभ में छाए हरियाणा के IIT वाले बाबा से पिता की अपील: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में चर्चा का विषय बने हुए आईआईटियन बाबा अभय सिंह हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता झज्जर न्यायालय में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करते हैं। पिता करण ग्रेवाल का कहना है कि अभय सिंह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे। स्थानीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के बाद अभय सिंह ने दिल्ली से आईआईटी के एग्जाम की कोचिंग ली थी। इसके बाद मुंबई आईआईटी से कोर्स किया। इसके बाद उसने मास्टर्स आफ डिजाइनिंग का कोर्स भी किया।इतना ही नहीं अभय सिंह ने देश की राजधानी दिल्ली और कनाडा में भी प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी की। मगर उसके बाद वह कनाडा छोड़कर वापस से भारत लौट आया। देश वापस लौटने के बाद अभय सिंह सर्दियों में मनाली, शिमला, हरिद्वार समेत कई अन्य जगहों पर घूमता फिरता रहता था। पिता करण ग्रेवाल का कहना है कि उनकी बाबा अभय सिंह से करीब 6 महीने पहले बात हुई थी। उसके बाद से ही वह परिवार से दूरी बनाए हुए हैं।करण ग्रेवाल का कहना है कि वह और उनके परिवार चाहते हैं कि बाबा अभय सिंह वापस घर आ जाए लेकिन वह यह भी मानते हैं कि बाबा बनने के बाद उनके बेटे का वापस परिवार में लौटना अब संभव नहीं हो सकेगा। हम आपको बता दें कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मीडिया से बात करते हुए बाबा अभय सिंह ने बताया था कि वह मुंबई से आईआईटी पास आउट है। उसके बाद से ही उनकी प्रसिद्धि सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है।बाबा अभय सिंह ने बताया कि महाकुंभ में उनके बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उनके बारे में पता चला। उन्होंने बताया कि अभय उज्जैन कुंभ में भी गए थे। अब सोशल मीडिया पर हो कोई उनकी बात कर रहा है।

पत्नी की चिता ठंडी होने से पहले पति ने भी फांसी लगाकर की आत्महत्या:

News Pratyaksh | Updated : Wed 15th Jan 2025, 12:00 pm
पत्नी की चिता ठंडी होने से पहले पति ने भी फांसी लगाकर की आत्महत्या:बिहार बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुवसार पंचायत के ढकना गांव में पत्नी की चिता ठंडी होने से पहले पति ने भी फांसी लगाकर जान दे दी. मृत युवक की पहचान ढकना गांव निवासी नागेश्वर यादव के पुत्र हीरालाल यादव के रूप में हुई है. करीब चौबीस घंटे पहले यानि गत 13 जनवरी की दोपहर करीब तीन बजे मृतक की पत्नी सिंकी देवी ने घरेलू कलह में घर के कमरे में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद से वह घर छोड़कर फरार रह रहा था. मृतका सिंकी कुमारी के शव का पोस्टमार्टम के बाद ढकना घाट पर ही अंतिम संस्कार भी हुआ. लेकिन पति की अनुपस्थिति में ससुर नागेश्वर यादव ने ही मुखाग्नि दी.अंतिम संस्कार खत्म होने के कुछ देर बाद ही मंगलवार की देर शाम ढकना गांव में धनेश्वर यादव के बगीचा स्थित अमरूद पेड़ में साड़ी की पट्टी के फंदे से हीरालाल यादव का लटकता हुआ शव ग्रामीणों ने देखा. पत्नी के बाद पति द्वारा भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि पत्नी द्वारा आत्महत्या करने के बाद तनाव में पति ने भी घातक कदम उठाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली होगी. इधर घटना की सूचना पर मंगलवार की रात्रि करीब नौ बजे बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार, अवर निरीक्षक मो एजाज अहमद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही मामले की जांच-पड़ताल शुरू की.