Jharkhand


राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद घूरन राम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए

News Pratyaksh | Updated : Fri 16th Feb 2024, 12:30 pm
:लोकसभा चुनाव के पहले झारखंड में आरजेडी को बड़ा झटका लगा है। आरजेडी के पूर्व सांसद घूरन राम ने पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जेएमएम और कांग्रेस के कई नेताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ली। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 400 पार का लक्ष्य दिया है उसे पूरा करना है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पिछले 10वर्षों में गांव , गरीब, किसान, मजदूर, महिला, आदिवासी, दलित पिछड़े सभी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है।बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके किए का परिमाण भुगतना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अगर लीक नही बदली तो उन्हे भी ऐसे ही परिणाम के लिए तैयार रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के खान, खनिज, बालू, पत्थर सब को लूटा। बिचौलिए, दलाल को खुली छूट दी। जब इससे भी पेट नही भरा तो गरीब युवा बेरोजगारों की नौकरी बेंच दी। उन्होंने कहा कि दलाल,बिचौलिए के सोशल मीडिया चैट ने पूरा इतिहास भूगोल बता दिया है।पूर्व सांसद घूरन राम ने पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा ही आदिवासी, दलित, पिछड़े सभी समाज का सम्मान करती है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आज तेजी से विकास कर रहा। उन्होंने कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार बनाने केलिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व जो जिम्मेवारी देगा उसे पूरा कराने में पूरी ताकत झोंक दूंगा। इस मौके पर पार्टी में शामिल ब्रजेंद हेमरोम ने कहा कि झामुमो के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार ने राज्य को आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा दिया है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को अंतिम मुकाम तक पहुंचाएंगे। राजेंद्र मुंडा ने कहा- ‘भाजपा परिवार में शामिल होकर आज खुशी और गर्व का अनुभव कर रहा हूं।’

ईडी की रिमांड अवधि अब खत्म हो गई है जिसके बाद पूर्व सीएम को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया :

News Pratyaksh | Updated : Fri 16th Feb 2024, 12:25 pm
बड़ी खबर झारखंड से है जहां पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में ईडी ने रिमांड में लेकर पूछताछ किया था. हेमंत सोरेन की ईडी की रिमांड अवधि अब खत्म हो गई है जिसके बाद पूर्व सीएम को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गुरुवार को हेमंत सोरेन को 22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.हेमंत सोरेन को होटवार जेल में छोड़ने के लिए ईडी की टीम गई थे. उनको जेल में छोड़कर ईडी की टीम होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से रवाना हुई. इससे पहले गुरुवार को हेमंत सोरेन से मिलने उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी पहुंची थीं. कल्पना सोरेन हेमंत सोरेन से मुलाकात करने ईडी के दफ्तर गई थीं. करीब आधे घंटे तक ईडी दफ्तर में हेमंत सोरेन से कल्पना सोरेन ने की मुलाकात हुई.आपको बता दें कि पूरा मामला जमीन घोटाला से जुड़ा है. ईडी ने हेमंत सोरेन को इस केस में तीन बार रिमांड पर लिया था. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. अब तक तीन बार रिमांड की अवधि बढ़ाई गई थी. पहली और दूसरी बार पांच-पांच दिन, तीसरी बार तीन दिन की रिमांड दी गई थी.ठाकुर ने कहा कि जल्द ही हेमंत सोरेन जेल से बाहर आएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी और बीजेपी के चेहरे को बेनकाब करेगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और पार्टी अपने कार्यकारी अध्यक्ष के साथ खड़ी है.हेमंत सोरेन को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में अपर डिवीजन सेल नंबर 01 अलॉट किया गया है जहां हेमंत सोरेन रहेंगे. हेमंत सोरेन को कड़ी सुरक्षा में लेकर ईडी के अधिकारी होटवार जेल पहुंचे, वहीं इस दौरान जेएमएम कार्यकर्ता भी जेल गेट के समीप तक पहुंचे और जोरदार नारेबाजी भी की. मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हेमंत सोरेन को झूठे आरोप में ईडी ने गिरफ्तार किया है लेकिन उन्हें और पूरी पार्टी को न्यायलय पर पूरा भरोसा है.

हाथियों का आतंक, हमले में क्यूआरटी सदस्य की मौत :

News Pratyaksh | Updated : Fri 16th Feb 2024, 12:11 pm
 पूर्वी सिंहभूम जिले आइये दिन हाथियों का झुंड हमला करता रहता है. हाथियों के इस हमले से जान और माल को काफी ज्यादा नुकसान होता है. इसी कड़ी में अब बारसोल थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात हाथियों के झुंड के हमले में एक व्यक्ति बबलू बास्के की मौत हो गई, जबकि भगदड़ में कम से कम छह लोग घायल हो गए. इस घटना के इलाके के लोगों में डर है.  मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने रात में 11:30 बजे लोधनवनी गांव से सटे जंगल से हाथी गांव की तरफ आने की सूचना वन विभाग को दी थी. इस दौरान मौके पर क्यूआरटी टीम आ गई थी, लेकिन अभी अचानक से नर हाथी ने हमला कर दिया. लोधनवानी गांव और आस-पास के इलाकों में हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा था. इन्हें भगाने के लिए बंगाल के बांकुड़ा से विशेषज्ञ क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) को बुलाया गया था. टीम में दस लोग शामिल थे. इस टीम ने हाथियों को भगाने की कोशिश की तो वे उग्र हो गए. क्यूआरटी के एक सदस्य बबलू बास्के को हाथियों ने कुचल दिया. उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. भगदड़ में क्यूआरटी के तीन और गांव के तीन लोग घायल हो गए. बाद में हाथियों का झुंड जंगलों की तरफ चला गया.गौरतलब है कि झारखंड में हाथी-मानव संघर्ष में वर्ष 2023 में 80 से ज्यादा लोगों और 9 हाथियों की जान गई है. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला, गढ़वा, चतरा, गिरिडीह और बोकारो जिले में हाथियों ने सबसे ज्यादा उत्पात मचाया है. इस साल भी राज्य के अलग-अलग इलाकों में हाथियों के हमले से छह लोगों की जान जा चुकी है.

अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में कुछ गड़बड़ी है या फिर नाम पता में कोई गलती रह गई हो....

News Pratyaksh | Updated : Tue 31st Oct 2023, 04:48 pm
अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में कुछ गड़बड़ी है या फिर नाम पता में कोई गलती रह गई हो.तो उसे सुधारने के लिए तय तिथि की घोषणा कर दी गई है: दरअसल, झारखंड के बोकारो शहर में इलेक्शन को लेकर तैयारी जोरों शोर से चल रही है. इस तैयारी में सबसे पहले एक भी मतदाता मतदान से छूटे ना और वोटर आईडी कार्ड में कोई गड़बड़ी न रहे. इसके लिए विशेष अभियान चलाई जायेगी.बोकारो के समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन मे कहा कि आज से शुरू होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की जानकारी दी.उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने आगे कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हत्ता तिथि 01.01.2024 के आधार पर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 का कार्यक्रम घोषित किया है.कुलदीप चौधरी ने बोला कि निर्वाचन आयोग के अनुसार एकीकृत मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन दिनांक 27 अक्टूबर को होगा.जहां मतदाता दावे और आपत्ति से जुड़े मामले दाखिल करने की तारीख 2 नवंबर से लेकर 09 नवंबर को, निर्धारित किया गया है. जहां दावे और आपत्ति का निराकरण कि तारीख 26 दिसंबर को तय किया गया है व मतदाता सूची के प्रारूप का अंतिम प्रकाशन 05 नवंबर को किया जाएगा.उन्होंने बताया कि इस दौरान मतदान केंद्रों पर 29 अक्टूबर 2023 और 04 नवंबर से 05 नवम्बर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए चार विधानसभा गोमिया, बेरमो, बोकारो एवं चंदनकियारी की जनसंख्या 22 लाख 60 हजार 778 है. इसमें मतदाताओं की संख्या 14 लाख, 36 हजार 389 है.मतदाता सूची को अद्यतन करने का कार्य पूरे वर्ष चलता है. 06 जनवरी 2023 से 26 अक्टूबर 2023 तक कुल 30 हजार 288 मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ा गया है. वहीं, 06 हजार 886 मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया है.कुलदीप चौधरी ने आगे बताया कि मतदाताओं को विशेष अभियान तिथि 28-29 अक्टूबर 2023 एवं 25-26 नवम्बर 2023 को अपने अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची देख कर अपने नाम/फोटो आदि की जांच करने का अपील कि है. #newspratyaksh #VoterID #Correction #Jharkhand  

झारखंड में मंगलवार तड़के 3.7 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए!

News Pratyaksh | Updated : Tue 31st Oct 2023, 04:46 pm
झारखंड में मंगलवार तड़के 3.7 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए! रांची मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह 3 बजकर 22 मिनट पर महसूस किए गए और इसका केन्द्र दुमका जिले से 24 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था. उन्होंने कहा कि ये हल्के झटके थे. मुझे नहीं लगता कि इस भूकंप से जानमाल को नुकसान हुआ होगा.दुमका में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 3:22 बजे भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए. भूकंप की तीव्रता 3.7 बताई जा रही है. वहीं कुछ दिन पहले दिल्‍ली और एनसीआर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. झटके इतने तेज थे कि घबराए लोग अपने घरों- बिल्डिंग्‍स से बाहर निकल आए थे. दिल्‍ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद समेत हरियाणा के अन्‍य शहरों में धरती हिलने की खबर है. हालांकि, भूकंप में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं आई थी. छुट्टी के दिन होने के कारण लोग घरों में ही थे और अचानक कंपन महसूस होने पर वे सभी बाहर की ओर भागे. #newspratyaksh #Jharkhand #earthquake  

पति-पत्नी के बीच आपसी क्लेश की खबरें तो आपने सुनी होगी, लेकिन झारखंड के लोहरदगा से जो सनसनीखेज खबर आई है!

News Pratyaksh | Updated : Tue 31st Oct 2023, 04:45 pm
पति-पत्नी के बीच आपसी क्लेश की खबरें तो आपने सुनी होगी, लेकिन झारखंड के लोहरदगा से जो सनसनीखेज खबर आई है! जी हां, यहां एक पत्नी ने पति की पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी. घटना के पीछे की वजह हैरान कर देने वाली है. यह घटना जिले के खतरा गांव की है. पुलिस ने घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का नाम प्रदीप उरांव (34 साल) बताया जा रहा है. खतरनाक वारदात के पीछे महिला के शामिल होने की घटना से क्षेत्र में दहशत है.मृतक प्रदीप उरांव इन दिनों रांची में अपनी दो पत्नियों के साथ रह रहा था. पुलिस के मुताबिक उसकी एक और पत्नी भी है. परिजनों के अनुसार पहली पत्नी अब छोटे भाई के साथ रहने लगी है. कहा जा रहा है कि दूसरी पत्नी बरती उराईन ने इस आपराधिक वारदात को अंजाम दिया. तीसरी पत्नी देवकी उरांव घटनास्थल पर मौजूद नहीं थी.परिजनों ने बताया कि रविवार के दिन प्रदीप अपने गांव में जतरा मेला देखने के लिए आया था. दिनभर सबकुछ ठीक ठाक रहा, फिर रात में प्रदीप उरांव खाना खाने के बाद अन्य मेहमानों के साथ अपने कमरे के बाहर सो गया. आधी रात में उसे पत्नी अपने कमरे में ले गई. सोमवार सुबह जब घर के लोग सोकर उठे तो देखा कि कमरे में बाहर से ताला लगा है. पति-पत्नी का पता नहीं और बाहर से ताला बंद प्रदीप के छोटे भाई गुंजन उरांव व अन्य लोगों को शक हुआ. भाई ने दरवाजे का ताला तोड़ा, तो देखा कि प्रदीप मृत अवस्था में पड़ा है, बगल में एक पत्थर रखा है जिसपर खून लगा हुआ है.घटना के बाद से आरोपी पत्नी बरती उराईन फरार है. पूरे मामले पर लोहरदगा एसपी हरीश बीन जमा ने कहा कि कैरो थाना क्षेत्र की घटना में मृतक की पत्नी पर ही आरोप लगे हैं. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर जब्त कर लिया है. फरार पत्नी की तलाश की जा रही है. #newspratyaksh #Jharkhand #MurderCase