Bihar


पटना सचिवालय के स्टाफ की बहू ने किया सुसाइड :

News Pratyaksh | Updated : Mon 20th Jan 2025, 11:39 am
पटना सचिवालय के स्टाफ की बहू ने किया सुसाइड :पटना सचिवालय के एक कर्मचारी की बहू ने सुसाइड कर लिया। गर्दनीबाग थाना अंतर्गत सचिवालय क्वार्टर A7 के फ्लैट संख्या 212 के कमरे में फंदे से उसकी लाश बरामद हुई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या की बात सामने आ रही है। ससुरालवालों से पूछताछ चल रही है। मृत महिला की पहचान सीतामढ़ी निवासी अंजलि कुमारी (24) के रूप में हुई है। पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले में की जांच कर रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि आठ महीना पहले अंजलि की शादी सचिवालय कर्मी के बेटे चंदन कुमार से हुई थी। आज अचानक उसकी आत्महत्या की खबर सुनकर हमलोग दंग रह गए।

बिहार से सिलीगुड़ी का सफर होगा और आसान :

News Pratyaksh | Updated : Mon 20th Jan 2025, 11:38 am
बिहार से सिलीगुड़ी का सफर होगा और आसान :बिहार के दो सड़क परियोजनाओं को केंद्र सरकार से मंजूरी मिली है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया X पर दी है. इन दो सड़क परियोजनाओं में एक सड़क आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे है जबकि दूसरी सीमांचल इलाके की फोरलेन सड़क है.किशनगंज-बहादुरगंज के बीच 24.849 किलोमीटर की फोरलेन हाइवे बनने वाली है. इस सड़क के तैयार होने पर बिहार से सिलीगुड़ी का सफर भी और आसान हो जाएगा.बिहार के किशनगंज जिले में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को मंजूरी केंद्र सरकार ने दे दी है. इस प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-27 और राष्ट्रीय राजमार्ग – 327 ई को जोड़ा जाएगा. इसके लिए किशनगंज- बहादुरगंज प्रखंड में 24.849 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाईवे बनाया जाएगाकिशनगंज-बहादुरगंज के बीच बनने वाली इस सड़क परियोजना पर 1117.01 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. एक महत्वपूर्ण आर्थिक कॉरिडोर का हिस्सा बनने वाला यह फोरलेन पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर को सीधा जोड़ देगा. इस फोरलेन के बन जाने के बाद विभिन्न शहरों से सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे तक जाने में और अधिक सहूलियत हो जाएगी. लोग कम समय में लंबी दूरी के इस सफर का आनंद ले सकेंगे. इस फोरलेन के बनने से स्थानीय लोगों को भी लाभ होगा और आर्थिक विकास भी होगा.

बिहार का मौसम इन दिनों शुष्क है :

News Pratyaksh | Updated : Mon 20th Jan 2025, 11:36 am
बिहार का मौसम इन दिनों शुष्क है :बिहार में ठंड के तेवर चढ़े हुए हैं और कनकनी का एहसास लोगों को हो रहा है. अगले 48 घंटे तक ठंड से राहत के आसार भी नहीं हैं. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि कुछ इलाकों में आसमान में बादल रह सकते हैं. कई जगहों पर कोहरे का भी पहरा रहेगा. भागलपुर-पूर्णिया समेत आसपास के जिलों में भी मौसम को लेकर पुर्वानुमान बताया गया है. भागलपुर में रविवार को न्यूनतम तापमान गिरा लेकिन ठंड से हल्की राहत मिली है.भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार भागलपुर में 20 से 22 जनवरी के बीच अगले 2 दिन आसमान में बादल रह सकते हैं. उसके बाद आसमान प्राय: साफ एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. रविवार को भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा.पूर्णिया में अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान गिर सकता है और ठंड बढ़ने की संभावना है. धूप खिलने से लोगों को राहत मिलेगी लेकिन कनकनी की मार अभी भी जारी रहेगा. रविवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 24.0 एवं न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.सोमवार के लिए कोहरा को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.

शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने मोतिहारी डीईओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है :

News Pratyaksh | Updated : Mon 20th Jan 2025, 11:36 am
शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने मोतिहारी डीईओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है : शिक्षा विभाग इन दिनों एक्शन मोड में है. अनियमितता में शामिल स्कूल या शिक्षकों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. शिक्षा विभाग की तरफ से एक्शन का एक ऐसा ही मामला मोतिहारी से सामने आया है, जहां स्कूलों में बेंच-डेस्क की आपूर्ति में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. मामले में वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.शिक्षा विभाग के मुताबिक, पूर्वी चंपारण जिले में सरकारी स्कूलों में बेंच-डेस्क की आपूर्ति में भारी अनियमितताएं पाई गई हैं. जिलाधिकारी ने जिले के अलग-अलग सरकारी स्कूलों में आपूर्ति किए गए बेंच-डेस्क की जांच की, जिसमें उनकी गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई. इसको लेकर सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी आवाज उठाई थी. विधायकों ने आरोप लगाया था कि इस घोटाले में करोड़ों रुपये की सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया गया है.मामले की जांच की गई, जिसमें सामने आया कि पूर्व डीईओ के कार्यकाल में एक डेटा ऑपरेटर के परिजनों के नाम पर तीन कंपनियां खोली गई थीं. इन कंपनियों को बिना कोई बेंच-डेस्क की आपूर्ति किए ही लाखों रुपये का अग्रिम भुगतान कर दिया गया था. इस मामले में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए वर्तमान डीईओ संजीव कुमार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.तीन दिन पहले मोतिहारी जिले के रामगढ़वा BEO रामाधार पांडेय पर रिश्वत लेने के आरोप में कड़ी कार्रवाई की गई. रामगढ़वा बीईओ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक शिक्षक से रिश्वत की मांग करते हुए दिखाई दे रहे थे. वीडियो के सामने आने के बाद मोतिहारी के डीईओ ने शिक्षा विभाग को इस मामले की गंभीरता से जांच करने की अनुशंसा की. इसके बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने BEO को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनका मुख्यालय मुजफ्फरपुर के DEO कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया.

प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई:

News Pratyaksh | Updated : Mon 20th Jan 2025, 11:29 am
प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई: शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए।अफसरों के मुताबिक, गीता प्रेस की रसोई में शाम 4 बजकर 10 मिनट पर छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई। इसके बाद 2 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए।आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां भेजी गई थीं, जिन्होंने आग पर एक घंटे में (शाम 5 बजे) काबू पाया। एक संन्यासी के एक लाख रुपए के नोट भी जल गए। मेला सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग से करीब 500 लोगों को बचाया गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी को फोन कर घटना की पूरी जानकारी ली। आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।

देश के नामी संस्थान के खिलाफ रोज फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया जा रहा है:

News Pratyaksh | Updated : Mon 20th Jan 2025, 11:27 am
देश के नामी संस्थान के खिलाफ रोज फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया जा रहा है: आरोप है इंजीनियरिंग की तैयारी कराने के नाम पर ठगी की गई है। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए गहना तक गिरवी रख दिए लेकिन बच्चों को पढ़ाने के नाम पर संस्थान रुपये लूट कर फरार हो गया। इस संस्था के द्वारा आज बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मामला इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले कोचिंग सेंटर फिटजी की है, जो JEE की तैयारी करवाता है। यह संस्था राजधानी पटना के चार केन्द्रों से फीस के नाम पर रुपया लेकर फरार हो गई। अब परिजन थाना का चक्कर लगा रहे हैं। रविवार को कोतवाली थाना में पांच नये आवेदन दिए गये हैं।इस संबंध में भागवत नगर निवासी कृष्णा प्रसाद का कहना है कि उनके पुत्र ने बताया कि दो महीने से सही ढंग से पढाई नहीं हो रही है। शिक्षक विगत पांच महीनों से वेतन नहीं मिलने की बात कह रहे थे। फिर अचानक सभी शिक्षक एक दिन कोचिंग बंद कर के फरार हो गये। अब वही शिक्षक जो कल तक वहां पढ़ाते थे अब दूसरी जगह से उन बच्चों को फोन कर बुलाकर दूसरे संस्थान में नामांकन कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अब स्थिति यह है कि मेरे रुपये भी डूब गये और मेरे बच्चे की पढ़ाई भी नहीं हो पाई। अब मैं क्या करूँ?हंगामा होने पर शिक्षक और कर्मचारियों को थाना बुलाया फिर छोड़ दिया कृष्णा प्रसाद ने बताया कि मुझसे तीन किस्तों में कुल 2 लाख 50 हजार रुपये लिए गये। उन्होंने बताया कि जब बच्चों को कोचिंग बंद होने की जानकारी हुई तो सभी बच्चों ने इस बात की जानकारी अपने माता-पिता को दी। देखते ही देखते पटना के चारों केन्द्रों पर बच्चों के माता-पिता जमा हो गये और हंगामा करने लगे। हंगामा की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी उन संस्थानों तक पुलिस पहुँच गई। मामला ज्यादा न बिगड़े इसलिए माहौल को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस ने कोचिंग के सारे शिक्षकों और कर्मियों को पकड़कर कोतवाली थाना ले आई। कुछ ने कहा कि मैं इस कोचिंग में कर्मचारी हूं, तो किसी ने कहा कि मैं गार्ड हूं। शिक्षकों ने पुलिस को कहा कि मैं शिक्षक हूं, मेरा काम सिर्फ पढ़ाना है। शिक्षकों ने फिर बच्चों की पढ़ाई को जारी रखने का आश्वासन दिया और इस आधार पर पुलिस ने सभी को छोड़ दिया।इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार ने 'अमर उजाला' को बताया कि फिटजी कोचिंग संस्था पर पूर्व नियोजित तरीके से बंद करने और फीस की रकम हड़प कर छात्रों का नुकसान करने के आरोप में कांड संख्या 41/ 25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कोचिंग के निदेशक डी के गोयल सहित मनीष आनंद, राजीव बब्बर और आर के ठाकुर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। अब इस मामले में कोचिंग संस्था के खिलाफ जितने भी आवेदन आ रहे हैं, सभी को कांड संख्या 41/ 25 के साथ ही संलग्न किया जा रहा है। पुलिस अब उन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।