Jharkhand


झारखंड में यहां दौड़ी 100 साल पुरानी गाड़ियां :

News Pratyaksh | Updated : Mon 26th Feb 2024, 09:12 am
जमशेदपुर विंटेज और क्लासिक कार एवं बाइक रैली का बहुप्रतीक्षित तीसरा संस्करण गोपाल मैदान में हुआ. जिसमें 150 से अधिक गाड़ियां शहर के गौरवशाली अतीत और जीवंत वर्तमान के बीच से एक रोमांचक यात्रा का के जरिये लोगों का उत्साह बढ़ाएंगे. यहां मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कार एवं बाइक का निरीक्षण किया गया. आज सुबह 8:30 बजे रैली को औपचारिक रूप से झंडी दिखाकर टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाईस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी रवाना किया.लोकल 18 को जानकारी देते हुए टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाईस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा कि यह प्रदर्शनी पिछले 3 सालों से जमशेदपुर में हो रहा है. हर साल इसकी मात्रा बढ़ते जा रही है. पिछले साल जहां 25 कर मौजूद थे. वहीं इस साल उसकी मात्रा दुगनी हो गई है. यही हाल बाइक का भी है. जमशेदपुर स्टील और आयरन से ही इसकी पहचान है. यह देखकर काफी खुशी होती है कि पुराने जमाने में भी गाड़ियों में जो स्टील और आयरन इस्तेमाल हुआ करता था. उसे आज भी लोग संभाल कर रखे हैं यह गाड़ी रोड में दौड़ रही है.टाटा स्टील द्वारा संस्थापक दिवस समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किए जा रहे शो के दौरान प्रतिभागी संबंधित वाहनों से मेल खाते हुए परिधान भी पहनें. यह आयोजन कालातीत सुंदरता, इंजनों की घरघराहट और जमशेदपुर की स्थायी भावना का उत्सव है. इस साल की रैली की थीम ‘रेट्रो राइड्स एंड मॉडर्न वाइब्स’ है. यह कार्यक्रम देश के पूर्वी हिस्से में एक बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम बन गया है. रैली के इस संस्करण में झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब से आने वाले 100 से अधिक लोग भाग लेंगे. लगभग 70 विंटेज और क्लासिक कारें और 100 बाइक प्रदर्शित की जाएंगी. रैली में साल 1920 से लेकर 1985 तक की विंटेज और क्लासिक कारें और बाइक हिस्सा ले रही हैं. रैली शहर के प्रमुख स्थलों जैसे रीगल सर्कल, भरूचा मेंशन, केएस लिंक रोड, मरीन ड्राइव, जुबली पार्क आदि से गुजरते हुए लगभग 23 किमी का कुल मार्ग तय करेगी और यूनाइटेड क्लब में आकर समाप्त होगी.

पीएम मोदी के दौरे से पहले 28 फरवरी को राजनाथ सिंह आएंगे बिहार

News Pratyaksh | Updated : Mon 26th Feb 2024, 08:59 am
भाजपा नेता ने कहा, “यह विपक्ष को करारा जवाब है, जो केंद्र सरकार द्वारा बिहार की उपेक्षा किए जाने का रोना रोता है। आज ही प्रधानमंत्री राज्य के लिए करोड़ों रुपये की स्वास्थ्य संबंधी परियोजनाओं की डिजिटल माध्यम से शुरुआत करने वाले हैं।” चौधरी ने कहा, “कल, प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल माध्यम से बिहार के लिए 70,000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। दो मार्च की अपनी यात्रा के बाद, वह चुनाव तारीखों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले अन्य परियोजनाओं की शुरुआत के लिए एक बार फिर राज्य की यात्रा कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी 28 फरवरी को बिहार में होंगे। चौधरी ने बताया कि प्रधानामंत्री की यात्रा के कुछ दिन बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बिहार की यात्रा करेंगे।

सीएम चंपई सोरेन ने 220 परियोजनाओं में से 16 का उद्घाटन किया और 334.12 करोड़ रुपये की 204 परियोजनाओं की नींव रखी :

News Pratyaksh | Updated : Mon 26th Feb 2024, 08:57 am
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने प्रसिद्ध मार्शल डांस फॉर्म को बढ़ावा देने के लिए राज्य में एक छऊ डांस एकेडमी स्थापित करने की घोषणा की है। सीएम सोरेन ने अपने गृह जिले में 334 करोड़ रुपये से अधिक की 220 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि छऊ नृत्य सरायकेला-खरसावां जिले की पारंपरिक और ऐतिहासिक पहचान है।सीएम सोरेन ने कहा, "इस क्षेत्र में डांस को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही यहां एक छऊ डांस एकेडमी स्थापित की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार झारखंड को एक आदर्श राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां सभी को बिना किसी भेदभाव के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा।"उन्होंने आगे कहा, "हमारी सरकार का उद्देश्य सम्मान के साथ उचित अधिकार प्रदान करना, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधाएं सुनिश्चित करना और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है।" सीएम सोरेन ने अफसोस जताते हुए कहा कि राज्य में कोयला, लोहा, तांबा, सोना और यूरेनियम जैसे खनिजों के भंडर होने के बावजूद आदिवासी इसके लाभ से वंचित हैं। सीएम ने 220 परियोजनाओं में से 16 का उद्घाटन किया और 334.12 करोड़ रुपये की 204 परियोजनाओं की नींव रखी। इसमें खरखाई नदी के ऊपर मरीन ड्राइव भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मरीन ड्राइव को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि लोग इस क्षेत्र की संस्कृति और कला के साथ-साथ इसके इतिहास से भी अवगत हो सकें।

बोकारो में अपने झुंड से बिछड़े इस जंगली हाथी के उत्पात के कारण करीब आधा दर्जन गांवों में दहशत का माहौल :

News Pratyaksh | Updated : Mon 26th Feb 2024, 08:54 am
झारखंड के बोकारो में एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाते हुए तीन लोगों की जान ले ली है. बोकारो जिले के गोमिया ब्लॉक में जंगली हाथी ने रविवार को तीन लोगों को कुचल डाला. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई, जबकि दो लोगों ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि ये हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया है. वन विभाग की टीम हाथी पर निगरानी रख रही है. बोकारो में अपने झुंड से बिछड़े इस हाथी के उत्पात के कारण करीब आधा दर्जन गांवों में दहशत का आलम है. स्‍थानीय निवासियों के मुताबिक, हाथी रविवार सुबह सबसे पहले कोदवाटांड़ गांव पहुंचा. उसने घर के बाहर बैठे 64 वर्षीय शानू मुर्मू को सूंढ़ में लपेटकर पटक डाला. मौके पर ही उनकी मौत हो गई.बौखलाया हुआ ये जंगली हाथी इसके बाद माड़ घाटी के पास ललपनिया निवासी मंजरी देवी को कुचल डाला. मंजरी देवी को गंभीर हालत में तेनुघाट स्थित टीटीपीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये हाथी थोड़ी देर बाद चैलियाटांड़ गांव पहुंचा, जहां उसने सुहानी हेंब्रम नामक एक महिला पर हमला कर दिया. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. ग्रामीणों ने उन्हें बोकारो जेनरल हॉस्पिटल में दाखिल कराया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि, 27 फरवरी तक का पूर्वानुमान :

News Pratyaksh | Updated : Sat 24th Feb 2024, 11:18 am
झारखंड में एक बार मौसम फिर करवट लेता दिख रहा है. राज्य में शुक्रवार शाम से आकाश में आंशिक बादल छाए हुए हैं. मौसम अधिकारी सतीश चंद्र मंडल ने मौसम पूर्वानुमान में बताया है कि अफगानिस्तान के उपर पश्चिम विक्षोभ बना हुआ है जिसके पूर्व की ओर बढ़ने आसार है, वहीं बंगाल की खाड़ी के उपर एंटी साइक्लोन आने वाले दिनों में मजबूत होगी. इन दोनों का असर झारखंड में भी देखा जा सकता है. 24 फरवरी और 25 फरवरी को झारखंड के उपर आंशिक बादल छाए रहेंगे. जबकि 26 और 27 फरवरी को राज्य में कमोबेश यही स्थिति रहेगी.मौसम वैज्ञानिक सतीश चंद्र मंडल ने बताया कि शनिवार को राज्य के दक्षिण भागों में वर्षा हो सकती है. वहीं 25 फरवरी को राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग रांची ने येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि 26 फरवरी और 27 फरवरी को राज्य के पश्चिमी, दक्षिणी तथा मध्यभाग में गर्जन, वज्रपात, हवा का तेज झोंका के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है.दूसरी ओर 27 फरवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होगी. इस दौरान राज्य भर में तेज हवाओं का असर देखा जाएगा. यहां हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास चलेगी. इस दौरान थंडरिंग की भी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 28 फरवरी से राज्य का मौसम साफ हो जाएगा. इसके साथ ही लोगों को गर्मी महसूस होने लगेगी. यदि तापमान की बात करें तो 27 फरवरी तक राज्य का औसत तापमान 16 डिग्री और अधिकतम 27 डिग्री दर्ज किया जाएगा.

झारखंड में इन 18 रेलवे स्टेशनों की बदल जाएगी तस्वीर,44 रोड ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे ,9 स्वास्थ्य परियोजना का भी करेंगे उद्धाटन:

News Pratyaksh | Updated : Sat 24th Feb 2024, 11:17 am
केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत झारखंड (Jharkhand) के 18 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास एवं नवीनीकरण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 26 फरवरी 2024 को इस योजना का ऑनलाइन के जरिए शिलान्यास करेंगे. इस बारे में भारतीय रेल प्रशासन की ओर से आधिकारिक तौर पर जारी बयान के मुताबिक इन सभी स्टेशनों का पुनर्विकास 578.95 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. रेल प्रशासन के अनुसान इस योजना के तहत जिन स्टेशनों का पुनर्विकास होगा उनमें टाटानगर, चक्रधरपुर, गम्हरिया, सिनी, चाईबासा, डांगोपोसी, बड़ाजामदा, बालसिरिंग, बानो, गंगाघाट, रामगढ़ कैंट, गोविंदपुर रोड, ओरगा, मुरी, सिल्ली, लोहरदगा, टाटीसिलवे और नामकुम स्टेशन शामिल हैं.इसके अलावा, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड में 44 रोड ओवरब्रिज एवं अंडरपास भी बनाए जाएंगे. इनके निर्माण 546.01 करोड़ रुपये की लागत से होगा. योजना के तहत स्टेशनों के पुराने प्रतीक्षालय, बुकिंग कार्यालय, लाउंज, कैफेटेरिया एवं शौचालय का जीर्णोद्धार किया जाएगा. इसके अलावा प्लेटफॉर्म में सुधार और स्टेशन एवं स्टेशन के बाहर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, वाहन पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे, स्टेशन भवन में सौर पैनलों की स्थापना, कम ऊर्जा वाली एलइडी लाइट, वर्षा जल संचयन, जैव शौचालय आदि का भी प्रावधान किया जाएगा.पीएम मोदी इसके पहले 25 फरवरी 2024 को झारखंड के सात जिलों की नौ स्वास्थ्य परियोजनाओं का भी ऑनलाइन उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास की जाने वाली इन योजनाओं को भवन निर्माण विभाग द्वारा पूरा किया जाना है. स्वास्थ्य परियोजनाओं के तहत रांची, गढ़वा, गिरिडीह, पाकुड़, देवघर, दुमका एवं कोडरमा में विभिन्न आधारभूत स्वास्थ्य संरचनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन होगा. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा रेल, सड़क और स्वास्थ्य से जुड़ी 71 परियोजनाओं को शिलान्यास और उद्घाटन उस समय होगा, जब दो माह बाद लोकसभा का चुनाव होगा. जबकि इस समस्याओं का समाधान की मांग प्रदेश के लोग लंबे अरसे से करते आ रहे हैं.