गड़बड़ी से दुल्हन पहुंच गई अस्पताल; 50 से ज्यादा एक साथ बीमार :
News Pratyaksh | Updated : Tue 27th Feb 2024, 12:29 pm
भोजपुर में हल्दी के भोज में खाना खाने के बाद दुल्हन और रिश्तेदार समेत गांव के ही 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए।.स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा फूड पॉइजनिंग की वजह से हुआ है, जिसके बाद धीरे - धीरे सबकी हालात खराब होने लगी।.आननफानन में परिवार के लोगों ने बीमार लोगों को पहले इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले गए। फिर गंभीर स्थिति को देखते हुए सबको आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां सबका इलाज चल रहा है। इतना ही नही जिस लड़की की शादी हो रही है उसने भी हल्दी के रश्म को पूरा करने के बाद खाना खाया और उसकी भी तबियत खराब हो गई और उसे भी हल्दी के भोज से सीधे सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवा गांव की है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि इटवा गांव निवासी वंशिधर सिंह की पुत्री अंजली उर्फ पारो की शादी टाउन थाना क्षेत्र के मझौवा गांव निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र प्रकाश कुमार से तय हुई थी, जिसका 24 फरवरी को तिलक कार्यक्रम था। बीती रात हल्दी कार्यक्रम था। भोज खाने के बाद एक के बाद एक कर कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते यह संख्या बढ़ने लगी, जिसे देखकर परिवार के लोग घबड़ा गए। कुछ ही देर में पूरे गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि भोज में 100 से ज्यादा लोग खाना खाए थे, जिनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं। लोगों का कहना है कि अधिकांश लोगों की तबीयत खराब हुई है। फिलहाल 20 से ज्यादा लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।