Fri, 4th Apr 2025VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :   Fri, 4th Apr 2025लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया   Fri, 4th Apr 2025दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम   Fri, 4th Apr 2025आईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत, रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर   Fri, 4th Apr 2025वक्फ संशोधन बिल 2025: जेडीयू में विरोध, गुलाम रसूल बलियावी ने पार्टियों को बताया 'नंगा' लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2025 पास होने के बाद जेडीयू में विरोध शुरू हो गया है। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने इस बिल पर नाराजगी जताई है। उन्होंने

News Pratyaksh


झारखंड स्टेट योगसना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 7 को :

News Pratyaksh | Updated : Wed 03rd Apr 2024, 10:31 am


र्ल्ड फिटनेस फेडरेशन (डब्ल्यूएफएफ) ऑफ योगासना स्पोर्टस इंडिया के झारखंड चैप्टर द्वारा आगामी 7 अप्रैल को बिष्टुपुर मिलानी हॉल में एक दिवसीय ”झारखंड स्टेट योगसना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप” का आयोजन किया जाएगा. इसके लिये संस्था द्वारा लगातार बैठक कर इसकी तैयारी की समीक्षा की जा रही है. इसमें भाग लेने के लिये राज्यभर के स्कूल-कॉलेज व विभिन्न संस्थाओं से संपर्क साधा जा रहा है. संस्था को लोगों से बेहतर रिस्पांस भी मिल रहा है.वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन (डब्ल्यूएफएफ) ऑफ योगासना स्पोर्टस इंडिया के अध्यक्ष सह सरकार योगा एकेडमी के संस्थापक योगगुरु अंशु सरकार ने बताया कि दिनभर चलने वाले प्रतियोगिता में कई इवेंट आयोजित किये जाएंगे. सभी प्रतियोगिताएं अलग-अलग आयु वर्ग की श्रेणी (कुल 12) में होंगे. सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. प्रतियोगिता में सब जूनियर (सभी मे बॉयज एंड गर्ल्स) ग्रुप ए (5 से 9 वर्ष) और बी (10 से 14 वर्ष), जूनियर ग्रुप (15 से 18 वर्ष), सीनियर (सभी मे पुरुष व महिला) ग्रुप ए (19 से 22 वर्ष), बी (23 से 26 वर्ष) और सी (27 से 30 वर्ष), सुपर सीनियर ग्रुप (31 से 40 वर्ष पुरुष व महिला), मास्टर्स (सभी मे पुरुष व महिला) ग्रुप ए (41 से 50 वर्ष), बी (51 से 60 वर्ष) और सी (60 वर्ष से अधिक), मॉम्स कैटेगरी (सिर्फ महिला-ओपन ग्रुप) तथा स्टार कैटेगरी (सिर्फ दिव्यांग-ओपन ग्रुप) शामिल है.अंशु सरकार ने बताया कि चूंकि प्रतियोगिता में राज्य के अलग-अलग जिलों से प्रतिभागी शामिल होंगे. इसका शुभारंभ पूर्वान्ह 8 बजे होगा तथा शाम 6 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह शुरु होगा. उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डब्ल्यूएफएफ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम भादुरिया उपस्थित होंगे. अन्य अतिथियों में जैपआईटी (झारखंड सरकार) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर राज कुमार गुप्ता तथा टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (शेयर्ड सर्विस) प्रोबाल घोष शामिल होंगे. वहीं पुरस्कार वितरण समारोह में जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अन्य अतिथियों में समय कंस्ट्रक्शन ग्रुप के निदेशक राजेश सिंह तथा संस्था डबल्यूएफएफ की रीतु रावत आदि शिरकत करेंगी.

Categories
Follow us
Most Popular
VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :

VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :

Fri 04th Apr 2025, 10:52 am
लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया

लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया

Fri 04th Apr 2025, 10:51 am
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम

Fri 04th Apr 2025, 10:50 am
राँची। में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम छापेमारी कर रही है।

राँची। में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम छापेमारी कर रही है।

Fri 04th Apr 2025, 10:49 am
आईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत,
रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर

आईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत, रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर

Fri 04th Apr 2025, 10:48 am