गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सेमरा-सासामुसा मुख्य मार्ग पर खजूरी गांव के पास बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक पिकअप और कमांडर जीप की भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। दुर्घटना के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे पलट गए, और चालक मौके से फरार हो गए। मृतकों में गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढेबवां गांव निवासी मौलादीन अंसारी (50 वर्ष) और बंजरिया गांव निवासी योगेंद्र माझी (58 वर्ष) शामिल हैं। वहीं, घायलों में जैत नरहवां गांव की पूनम देवी और पुतुल देवी बताई जा रही है।हादसे की सूचना मिलते ही कुचायकोट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले जाया गया। चिकित्सकों ने मौलादीन अंसारी और योगेंद्र माझी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल पूनम देवी और पुतुल देवी को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया।हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है। वहीं, घटना के बाद से स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग कर रहे हैं।
VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :
Fri 04th Apr 2025, 10:52 amलखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया
Fri 04th Apr 2025, 10:51 amदिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम
Fri 04th Apr 2025, 10:50 amराँची। में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम छापेमारी कर रही है।
Fri 04th Apr 2025, 10:49 amआईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत, रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर
Fri 04th Apr 2025, 10:48 am