Fri, 4th Apr 2025VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :   Fri, 4th Apr 2025लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया   Fri, 4th Apr 2025दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम   Fri, 4th Apr 2025आईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत, रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर   Fri, 4th Apr 2025वक्फ संशोधन बिल 2025: जेडीयू में विरोध, गुलाम रसूल बलियावी ने पार्टियों को बताया 'नंगा' लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2025 पास होने के बाद जेडीयू में विरोध शुरू हो गया है। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने इस बिल पर नाराजगी जताई है। उन्होंने

News Pratyaksh


धनबाद में झामुमो का 53वां स्थापना दिवस:

News Pratyaksh | Updated : Wed 05th Feb 2025, 12:15 pm

धनबाद में झामुमो का 53वां स्थापना दिवस: सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र को दी चेतावनी : धनबाद: गोल्फ ग्राउंड रणधीर वर्मा स्टेडियम में झामुमो ने 53 वां स्थापना दिवस मनाया गया. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. इनके साथ मंत्री हफीजुल हसन, योगेंद्र महतो, विधायक सह सचेतक मथुरा महतो, पूर्व मंत्री बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर सहित पार्टी के नेता पदाधिकारी शामिल हुए. वहीं धनबाद के साथ गिरिडीह, बोकारो, जामताड़ा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. आदिवासी परम्परागत वेशभूषा में पुरुष और महिला मांदर, तीर-धनुष लेकर भी कार्यक्रम में पहुंचे थे.कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन बरवाअड्डा हवाई अड्डा हेलीकॉप्टर से पहुंचे. यहां डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बुके देकर स्वागत किया. जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.वहीं, स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया. कल्पना सोरेन ने स्थापना दिवस में पहुंचे कार्यकर्ताओ का अभिवादन जोहार कह कर किया. यहां उन्होंने कहा कि पिछले साल ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई थी. वह दिन राज्य के लिए काला दिन है. ईडी कार्रवाई में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल गए, पांच महीने बाद जेल से गुरुजी बनकर निकले. केंद्र सरकार 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया रखी है, जो नहीं दे रही. जब तक बकाया केंद्र सरकार नहीं देगी, तब तक हम चैन नहीं लेने वाले हैं.कल्पना सोरेन ने कहा कि राज्य में फिर से हेमंत सरकार बनी है. वह सभी मंईयां के कारण हुआ है. 56 इंच के लिए 56 विधायक मंईयां ने जिताया है. मंईयां योजना लागू हुआ महिलाओं को 2500 मिल रहा है. यह पूर्व मंत्री बेबी देवी के कारण संभव हो पाया है.वहीं, हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया रखी है. केंद्र इस बकाये को देना नहीं चाहती है. अभी चिट्ठी पत्री लिख रहे, इसके बाद कानूनी लड़ाई और फिर उसके बाद सभी कोयला खदानों को बंद कर देंगे. सहारा इंडिया गरीबों का पैसा लेकर भाग गई. सहारा को सभी का पैसा लौटाना होगा. नहीं तो झारखंड सरकार हर लड़ाई लड़ने को आम जनता के लिए तैयार है. झारखंड में जमीन माफिया दलाल सक्रिय है, जो बीडीओ सीओ गलत करेगा उसपर तुरंत कार्रवाई होगी, सीओ बीडीओ को जेल भेजेंगे. झारखंड की मंईयां योजना की चर्चा देशभर में है. अब दिल्ली में इसका फोटो कॉपी करने का वादा किया गया है.

Categories
Follow us
Most Popular
VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :

VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :

Fri 04th Apr 2025, 10:52 am
लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया

लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया

Fri 04th Apr 2025, 10:51 am
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम

Fri 04th Apr 2025, 10:50 am
राँची। में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम छापेमारी कर रही है।

राँची। में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम छापेमारी कर रही है।

Fri 04th Apr 2025, 10:49 am
आईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत,
रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर

आईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत, रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर

Fri 04th Apr 2025, 10:48 am