बिहार में शिक्षकों का ट्रांसफर मार्च के अंत तक पूरा करने की तैयारी :
बिहार के शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़ी बड़ी खबर है. जानकारी के अनुसार मार्च के अंतिम सप्ताह तक ट्रांसफर प्रक्रिया पूर्ण करने की तैयारी है. इसके तहत बिहार लोक सेवा और शिक्षक साक्षमता पास शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाना है. शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने इसको लेकर अधिकारियों को टास्क दिया है और कहा है कि 2 दिन बीच कर सभी का लिस्ट जारी कर दें. उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि कटेगरी वाइज ही 2 दिन बीच कर सभी की लिस्ट जारी की जाए. जानकारी के अनुसार, 22 मार्च के बाद लिस्ट जारी करने का लक्ष्य रखा गया है और सॉफ्टवेयर के जरिए सभी का ट्रांसफर होगा. ऑप्शन और व्यक्तियों के आधार पर पोस्टिंग की जाएगी. 16 सदस्य कमेटी ने भी मार्च तक ट्रांसफर की सहमति जताई है, जबकि अब तक केवल 200 शिक्षकों का ही ट्रांसफर हो सका है. बता दें कि कुल 1 लाख 90 हजार शिक्षकों ने ट्रांसफर के आवेदन दिए हैं.नालंदा का डीटीओ अनिल कुमार दास बहुत बड़ा धन कुबेर निकला है. भ्रष्टाचार से उन्होंने अकूत कमाई की है. नालंदा में उनके घर से एक करोड़ की बरामदगी के बाद पटना स्थित आवास पर से भी एक करोड़ रुपए के आभूषण बरामद किये गये हैं. डीटीओ को नालंदा से लेकर स्पेशल विजिलेंस की यूनिट पटना पहुंची थी. ये जानकारी स्पेशल विजिलेंस यूनिट के सूत्रों ने दी है.
VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :
Fri 04th Apr 2025, 10:52 amलखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया
Fri 04th Apr 2025, 10:51 amदिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम
Fri 04th Apr 2025, 10:50 amराँची। में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम छापेमारी कर रही है।
Fri 04th Apr 2025, 10:49 amआईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत, रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर
Fri 04th Apr 2025, 10:48 am