बिहार के सहरसा में एक अनोखी प्रेम कहानी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां तीन बच्चों के पिता को ऐसा प्यार हुआ कि उन्होंने पांच बच्चों की मां से चोरी-छिपे शादी रचा ली. लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट तब आया जब पहली पत्नी ने अपने पति को रंगे हाथ पकड़ लिया और सड़क पर ही महायुद्ध छिड़ गया.राजेश कामत, जो पहले से तीन बच्चों के पिता हैं, को अपने ही इलाके की पांच बच्चों की मां रेखा देवी से प्यार हो गया. दोनों की आंखें चार हुईं, बातचीत बढ़ी और फिर रिश्ता शादी तक पहुंच गया. दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन जैसे ही इस गुपचुप शादी का खुलासा हुआ, पहली पत्नी मीना देवी का गुस्सा फूट पड़ा.मीना देवी को जब अपने पति की दूसरी शादी का पता चला, तो उन्होंने बिना देर किए अपने बच्चों के साथ पति का सामना करने का फैसला किया. मामला तब गर्माया जब राजेश कामत अपनी नई पत्नी रेखा देवी के साथ घर लौटा. मीना देवी ने पति को सरेआम रोक लिया और वहीं सवालों की बौछार कर दी. इसके बाद सड़क पर जमकर बहस और धक्का-मुक्की हुई.देखते ही देखते सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के डिगा चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई. कोई वीडियो बनाने में व्यस्त हो गया, तो कोई इस अजीबोगरीब प्रेम कहानी पर चर्चा करने लगा. पति ने पूछताछ में बताया कि “दोनों पत्नियों को साथ रखना चाहता हूं”. इस पूरे हंगामे के बीच, राजेश कामत ने चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह अपनी दोनों पत्नियों और सभी बच्चों के साथ रहना चाहते हैं. लेकिन क्या समाज और कानून इस फैसले को मान्यता देगा?
VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :
Fri 04th Apr 2025, 10:52 amलखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया
Fri 04th Apr 2025, 10:51 amदिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम
Fri 04th Apr 2025, 10:50 amराँची। में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम छापेमारी कर रही है।
Fri 04th Apr 2025, 10:49 amआईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत, रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर
Fri 04th Apr 2025, 10:48 am