समस्तीपुर के मुक्तापुर रेलवे क्रॉसिंग पर एक अनियंत्रित पिकअप ने रेल फाटक की बूम को टक्कर मार दी. जिससे सिग्नल सिस्टम फेल हो गया और दो ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जबकि रेलवे और RPF की त्वरित कार्रवाई से करीब दो घंटे में सिग्नल बहाल किया गया.घटना उस समय हुई जब समस्तीपुर से दरभंगा जा रही एक सवारी गाड़ी क्रॉसिंग करने वाली थी. गेटमैन फाटक बंद कर रहा था, तभी गोदरेज सामान लदे पिकअप वाहन ने तेज रफ्तार में गेट की बूम तोड़ दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गुमटी का इनकमिंग और आउटर सिग्नल फेल हो गया, जिससे रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई.इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने रेलवे फाटकों की सुरक्षा बढ़ाने और निगरानी कड़ी करने के निर्देश दिए हैं. दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं ट्रेन परिचालन के लिए गंभीर खतरा बन सकती हैं, इसलिए सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाएगा.
VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :
Fri 04th Apr 2025, 10:52 amलखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया
Fri 04th Apr 2025, 10:51 amदिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम
Fri 04th Apr 2025, 10:50 amराँची। में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम छापेमारी कर रही है।
Fri 04th Apr 2025, 10:49 amआईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत, रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर
Fri 04th Apr 2025, 10:48 am