बिहार के समस्तीपुर जिले से शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है. टाउन थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मध्य विद्यालय में पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ हेडमास्टर द्वारा अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगा है. मामले के खुलासे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा किया और आरोपी को बंधक बना लिया.मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम स्कूल की छुट्टी के बाद तीन छात्राएं किसी काम से हेडमास्टर के पास गई थीं. आरोप है कि हेडमास्टर ने उनमें से दो छात्राओं को घर भेज दिया और एक बच्ची को रोककर उसके साथ अनुचित हरकत की. जब छात्रा रोते हुए घर पहुंची और अपनी मां को आपबीती बताई, तो परिजन भड़क उठे और आक्रोशित भीड़ के साथ स्कूल पहुंच गए.घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग विद्यालय में जमा हो गए और हेडमास्टर को घेर लिया. स्कूल परिसर में घंटों हंगामा चलता रहा. बाद में सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और भारी विरोध के बीच आरोपी हेडमास्टर को हिरासत में लिया.परिजनों का दावा है कि विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है. उन्होंने पुलिस से फुटेज की जांच करने की मांग की है. पुलिस इस एंगल से भी मामले की छानबीन कर रही है. नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया, “छात्रा के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”
VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :
Fri 04th Apr 2025, 10:52 amलखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया
Fri 04th Apr 2025, 10:51 amदिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम
Fri 04th Apr 2025, 10:50 amराँची। में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम छापेमारी कर रही है।
Fri 04th Apr 2025, 10:49 amआईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत, रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर
Fri 04th Apr 2025, 10:48 am