Bihar


तेजस्वी ने कहा- अब लड़ाई छिड़ गई है

News Pratyaksh | Updated : Sat 24th Feb 2024, 11:26 am
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा गया पहुंची। लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने युवा कंधों पर जो दायित्व सौंपा है। उसे साथ लेकर मैं जनता की लड़ाई लड़ने सड़क पर निकला हूं। अब लड़ाई छिड़ गई है। इस लड़ाई में अगर जनता साथ देती है तो नई सोच के साथ नए बिहार का निर्माण किया जाएगा। 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था। उस समय तो उन्हें मौका नहीं मिला। लेकिन, जब 17 महीने उन्हें काम करने का मौका मिला तो उन्होंने इस अल्प अवधि में 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव केंद्र की मोदी सरकार और उनके सहयोगियों के सामने जब नहीं झुके तो उनका लइका (बेटा) भी उनके सामने झुकने को तैयार नहीं है। किसी भी हाल में हम नहीं झुकेंगे।

अपंजीकृत मंदिरों, मठों की भूमि पर अतिक्रमण सर्वेक्षण के बाद हटा दिया जाएगा: सम्राट चौधरी

News Pratyaksh | Updated : Sat 24th Feb 2024, 11:23 am
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि अपंजीकृत मंदिरों या मठों की भूमि पर किसी भी तरह के अतिक्रमण का पता लगाने के लिए एक सर्वेक्षण चल रहा है।बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वेक्षण पूरा होने के बाद तीन महीने के भीतर अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि राज्य में अपंजीकृत या पंजीकृत मंदिरों और मठों से संबंधित भूमि सहित उनकी अचल संपत्तियों की कोई बिक्री-खरीद न हो सके। बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड (बीएसबीआरटी) जिला प्रशासन से यह सुनिश्चित करने के लिए कहता रहता है कि अपंजीकृत मंदिरों या मठों को प्राथमिकता के आधार पर पंजीकृत किया जाए।’’

पटना-भागलपुर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना

News Pratyaksh | Updated : Sat 24th Feb 2024, 11:21 am
बिहार के दक्षिणी-मध्य भागों के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान बक्सर, भोजपुर, पटना, गया, भागलुपर और खगड़िया जिले के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक मौसम में किसी विशेष परिवर्तन की सम्भावना नहीं है। इधर, कल पूर्वी चम्पारण का मोतिहारी राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, पिछले दिनों हुई बारिश से राज्य में दलहन और रबी की फसलों को नुकसान पहुंचा है। कुछ स्थानों पर गेहूँ की फसल सूख गई है।

कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि, 27 फरवरी तक का पूर्वानुमान :

News Pratyaksh | Updated : Sat 24th Feb 2024, 11:18 am
झारखंड में एक बार मौसम फिर करवट लेता दिख रहा है. राज्य में शुक्रवार शाम से आकाश में आंशिक बादल छाए हुए हैं. मौसम अधिकारी सतीश चंद्र मंडल ने मौसम पूर्वानुमान में बताया है कि अफगानिस्तान के उपर पश्चिम विक्षोभ बना हुआ है जिसके पूर्व की ओर बढ़ने आसार है, वहीं बंगाल की खाड़ी के उपर एंटी साइक्लोन आने वाले दिनों में मजबूत होगी. इन दोनों का असर झारखंड में भी देखा जा सकता है. 24 फरवरी और 25 फरवरी को झारखंड के उपर आंशिक बादल छाए रहेंगे. जबकि 26 और 27 फरवरी को राज्य में कमोबेश यही स्थिति रहेगी.मौसम वैज्ञानिक सतीश चंद्र मंडल ने बताया कि शनिवार को राज्य के दक्षिण भागों में वर्षा हो सकती है. वहीं 25 फरवरी को राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग रांची ने येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि 26 फरवरी और 27 फरवरी को राज्य के पश्चिमी, दक्षिणी तथा मध्यभाग में गर्जन, वज्रपात, हवा का तेज झोंका के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है.दूसरी ओर 27 फरवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होगी. इस दौरान राज्य भर में तेज हवाओं का असर देखा जाएगा. यहां हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास चलेगी. इस दौरान थंडरिंग की भी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 28 फरवरी से राज्य का मौसम साफ हो जाएगा. इसके साथ ही लोगों को गर्मी महसूस होने लगेगी. यदि तापमान की बात करें तो 27 फरवरी तक राज्य का औसत तापमान 16 डिग्री और अधिकतम 27 डिग्री दर्ज किया जाएगा.

गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने खुद को भागलपुर लोकसभा सीट से कैंडिडेट घोषित कर लिया :

News Pratyaksh | Updated : Fri 23rd Feb 2024, 12:05 pm
जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने इस बार भागलपुर लोकसभा सीट पर दावेदारी ठोकी है। वो जेडीयू से लोकसभा चुनाव का टिकट चाहते हैं। जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि क्या पार्टी आपको टिकट देगी? इस पर गोपाल मंडल ने अपने आदत के मुताबिक ही जवाब दिया। उन्होंने कहा कि टिकट उनकी जेब में है और आगामी लोकसभा का चुनाव भागलपुर से वही लड़ेंगे। जदयू की तरफ से उन्होंने खुद को भागलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर लिया है।गोपाल मंडल ने कहा कि हम लोकसभा लड़ेंगे भागलपुर से। इसके बाद पत्रकारों ने पूछा कि टिकट मिलेगा? फिर गोपाल मंडल ने कहा कि टिकटवा मेरे पॉकेट में है। इसके बाद सवाल किया गया कि बीजेपी कह रही है कि शाहनवाज हुसैन को आगे लाएंगे? इसके बाद गोपाल मंडल ने कहा कि कोई नहीं शाहनवाज-तहनवाज को बहुत जीता दिए उसको। अब नहीं। अब हम लड़ेंगे। गोपाल मंडल से पूछा गया कि टिकट नहीं मिलेगा तब? उसके बाद गोपाल मंडल ने जोर देकर कहा कि मिलबे करेगा, नहीं कहां से मिलेगा। जदयू से लड़ेंगे।इसके बाद गोपाल मंडल से पत्रकारों कहा कि आपने डिसाइड कर लिया कि लडेंगे? फिर उन्होंने कहा कि डिसाइड क्या होता है, लड़बे करेंगे। नीतीश कुमार से बात को लेकर कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार हैं, मरणोपरांत तक उनके साथ रहेंगे। हम काम करके दिखाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा दूसरा कोई जीत ही नहीं सकता है, हम ही जीतेंगे।

शाम ढ़लते ही दो बाइक सवार के आमने -सामने टकराने से पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई :

News Pratyaksh | Updated : Fri 23rd Feb 2024, 12:03 pm
रामधुनी से लौट रहे पिता-पुत्र सहित चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बुढ़वा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर राम जियावासा के पास की है। मरने वालों में दो बच्चा भी शामिल है। इस घटना में गोरपारा शहजादपुर निवासी सुमित कुमार (22), बैजनाथपुर बुधमा वार्ड 6 निवासी सुभाष राम, सुभाष राम का 11 वर्षीय पुत्र और संजय राम की बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गोरपारा शहजादपुर निवासी सोनू कुमार (25) और रिशु कुमार (10) गंभीर रूप से घायल हो गये। इनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि गुरुवार की शाम करीब 7 बजे सुभाष राम अपने बेटा-बेटी और संजय राम के पुत्र को लेकर एक बाइक से बुधमा गांव में आयोजित रामधुनी देखकर बैजनाथपुर गौरपारा लौट रहे थे। बैजनाथपुर रामजियाबासा के पास विपरीत दिशा से आ रहे गोरपारा शहजादपुर निवासी सुमित कुमार की बाइक से उसकी बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पर सवार सभी 6 लोग सड़क पर गिर पड़े। घटना होते ही आसपास के लोग वहां जुट गए और सभी घायलों को आननफानन में उदाकिशनगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले गये। वहां डॉ. ए के मिश्रा ने सुमित कुमार, सुभाष राम, सुभाष राम की बेटी और संजय राम के पुत्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं सोनू कुमार और सुभाष राम के दूसरे पुत्र रिशु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।