Bihar


तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आई स्कार्पियो और बाइक, 9 लोगों की मौत

News Pratyaksh | Updated : Mon 26th Feb 2024, 09:00 am
बिहार के कैमूर जिले में रविवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मोहनिया थाना क्षेत्र में एनएच- 2 पर देवकली गांव के पास सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि पहले एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे एक बाइक को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरे लेन में चली गई। इसी दौरान दूसरे लेन में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने इन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और लोगों को कुचल दिया। मोहनिया के थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचीई। हसदसे के बाद इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

पीएम मोदी के दौरे से पहले 28 फरवरी को राजनाथ सिंह आएंगे बिहार

News Pratyaksh | Updated : Mon 26th Feb 2024, 08:59 am
भाजपा नेता ने कहा, “यह विपक्ष को करारा जवाब है, जो केंद्र सरकार द्वारा बिहार की उपेक्षा किए जाने का रोना रोता है। आज ही प्रधानमंत्री राज्य के लिए करोड़ों रुपये की स्वास्थ्य संबंधी परियोजनाओं की डिजिटल माध्यम से शुरुआत करने वाले हैं।” चौधरी ने कहा, “कल, प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल माध्यम से बिहार के लिए 70,000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। दो मार्च की अपनी यात्रा के बाद, वह चुनाव तारीखों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले अन्य परियोजनाओं की शुरुआत के लिए एक बार फिर राज्य की यात्रा कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी 28 फरवरी को बिहार में होंगे। चौधरी ने बताया कि प्रधानामंत्री की यात्रा के कुछ दिन बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बिहार की यात्रा करेंगे।

तेजस्वी ने कहा- अब लड़ाई छिड़ गई है

News Pratyaksh | Updated : Sat 24th Feb 2024, 11:26 am
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा गया पहुंची। लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने युवा कंधों पर जो दायित्व सौंपा है। उसे साथ लेकर मैं जनता की लड़ाई लड़ने सड़क पर निकला हूं। अब लड़ाई छिड़ गई है। इस लड़ाई में अगर जनता साथ देती है तो नई सोच के साथ नए बिहार का निर्माण किया जाएगा। 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था। उस समय तो उन्हें मौका नहीं मिला। लेकिन, जब 17 महीने उन्हें काम करने का मौका मिला तो उन्होंने इस अल्प अवधि में 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव केंद्र की मोदी सरकार और उनके सहयोगियों के सामने जब नहीं झुके तो उनका लइका (बेटा) भी उनके सामने झुकने को तैयार नहीं है। किसी भी हाल में हम नहीं झुकेंगे।

अपंजीकृत मंदिरों, मठों की भूमि पर अतिक्रमण सर्वेक्षण के बाद हटा दिया जाएगा: सम्राट चौधरी

News Pratyaksh | Updated : Sat 24th Feb 2024, 11:23 am
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि अपंजीकृत मंदिरों या मठों की भूमि पर किसी भी तरह के अतिक्रमण का पता लगाने के लिए एक सर्वेक्षण चल रहा है।बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वेक्षण पूरा होने के बाद तीन महीने के भीतर अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि राज्य में अपंजीकृत या पंजीकृत मंदिरों और मठों से संबंधित भूमि सहित उनकी अचल संपत्तियों की कोई बिक्री-खरीद न हो सके। बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड (बीएसबीआरटी) जिला प्रशासन से यह सुनिश्चित करने के लिए कहता रहता है कि अपंजीकृत मंदिरों या मठों को प्राथमिकता के आधार पर पंजीकृत किया जाए।’’

पटना-भागलपुर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना

News Pratyaksh | Updated : Sat 24th Feb 2024, 11:21 am
बिहार के दक्षिणी-मध्य भागों के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान बक्सर, भोजपुर, पटना, गया, भागलुपर और खगड़िया जिले के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक मौसम में किसी विशेष परिवर्तन की सम्भावना नहीं है। इधर, कल पूर्वी चम्पारण का मोतिहारी राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, पिछले दिनों हुई बारिश से राज्य में दलहन और रबी की फसलों को नुकसान पहुंचा है। कुछ स्थानों पर गेहूँ की फसल सूख गई है।

कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि, 27 फरवरी तक का पूर्वानुमान :

News Pratyaksh | Updated : Sat 24th Feb 2024, 11:18 am
झारखंड में एक बार मौसम फिर करवट लेता दिख रहा है. राज्य में शुक्रवार शाम से आकाश में आंशिक बादल छाए हुए हैं. मौसम अधिकारी सतीश चंद्र मंडल ने मौसम पूर्वानुमान में बताया है कि अफगानिस्तान के उपर पश्चिम विक्षोभ बना हुआ है जिसके पूर्व की ओर बढ़ने आसार है, वहीं बंगाल की खाड़ी के उपर एंटी साइक्लोन आने वाले दिनों में मजबूत होगी. इन दोनों का असर झारखंड में भी देखा जा सकता है. 24 फरवरी और 25 फरवरी को झारखंड के उपर आंशिक बादल छाए रहेंगे. जबकि 26 और 27 फरवरी को राज्य में कमोबेश यही स्थिति रहेगी.मौसम वैज्ञानिक सतीश चंद्र मंडल ने बताया कि शनिवार को राज्य के दक्षिण भागों में वर्षा हो सकती है. वहीं 25 फरवरी को राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग रांची ने येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि 26 फरवरी और 27 फरवरी को राज्य के पश्चिमी, दक्षिणी तथा मध्यभाग में गर्जन, वज्रपात, हवा का तेज झोंका के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है.दूसरी ओर 27 फरवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होगी. इस दौरान राज्य भर में तेज हवाओं का असर देखा जाएगा. यहां हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास चलेगी. इस दौरान थंडरिंग की भी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 28 फरवरी से राज्य का मौसम साफ हो जाएगा. इसके साथ ही लोगों को गर्मी महसूस होने लगेगी. यदि तापमान की बात करें तो 27 फरवरी तक राज्य का औसत तापमान 16 डिग्री और अधिकतम 27 डिग्री दर्ज किया जाएगा.