Bihar


एस्कॉर्ट गाड़ी ने एक कार में जबरदस्त टक्कर मार द, इसमें एस्कॉर्ट वाहन चालक की मौत हो गई:

News Pratyaksh | Updated : Tue 27th Feb 2024, 12:28 pm
पूर्णिया के बेलौरी में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एस्कॉर्ट में शामिल गाड़ी और एक कार में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छह से अधिक पुलिसकर्मी घायल हैं। फिलहाल सभी घायल जवानों का इलाज पूर्णिया जीएचसीएच में चल रहा हैं। एस्कॉर्ट में शामिल गाड़ी का मालिक पूर्णिया का ही रहने वाला है। मृतक चालक की पहचान मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र निवासी मो. हलीम के रूप में की गई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पूर्णिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली।घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि एस्कॉर्ट में शामिल गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और फिर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे रूट में जा रहे कार को टक्कर मार दिया, जिसमें कार में सवार तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस फिलहाल मोहम्मद हलीम के शव को पोस्टमोर्टम करने की प्रक्रिया कर रही है।

कांग्रेस को तगड़ा झटका, गीता कोड़ा बीजेपी में शामिल :

News Pratyaksh | Updated : Tue 27th Feb 2024, 12:26 pm
झारखंड में सोमवार को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी की एकमात्र सांसद गीता कोड़ा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. गीता कोड़ा ने झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. गीता कोड़ा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी हैं. गीता कोड़ा सिंहभूम से सांसद हैं.बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद सांसद गीता कोड़ा ने कहा, "कांग्रेस पार्टी कहती है कि सबको साथ लेकर चलेंगे, लेकिन केवल अपने परिवार को साथ लेकर चलती है. जहां जनता का हित हो, वहीं रहना चाहिए. कांग्रेस में जनहित को नजरअंदाज किया जा रहा था तो मेरे लिए वहां रहना उचित नहीं था. मैंने कांग्रेस का त्याग किया और बीजेपी में शामिल हुई. मैं यहां रहकर जनहित के काम करूंगी." गीता कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है। मेरा वहां दम घुटता था.गीता कोड़ा सिंहभूम से लोकसभा पहुंचने वाली पहली सांसद हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी और तत्कालीन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को हराया था. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में लक्ष्मण गिलुवा ने गीता कोड़ा को हराया था. वहीं 2009 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में गीता कोड़ा ने 25 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. उस समय उन्होंने झारखंड की सबसे कम उम्र की विधायक होने का रिकॉर्ड भी उनके नाम किया था. गीता कोड़ा की उस समय उम्र 25 साल थी. साल 2018 में गीता कोड़ा कांग्रेस में शामिल हुईं थीं.

नालंदा में सड़क हादसे में दो की मौत

News Pratyaksh | Updated : Mon 26th Feb 2024, 09:02 am
नालंदा में शब- ए- बारात की इबादत कर दो बाइक पर सवार छह युवक घर की ओर लौट रहे थे। सभी राजगीर से बिहारशरीफ लौट रहे थे। तभी नालंदा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास उन्हें अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया। बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहारशरीफ राजगीर मुख्य मार्ग के एनएच 120 टोल प्लाजा के समीप की है। मृतकों की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के महल पर निवासी मो. फैजाद का पुत्र मोहम्मद अनस फैजल (19) और बनौलिया निवासी एहतेशाम अंसारी का पुत्र मो. असद आलम (22) के रूप में किया गया है। घायलों में बनौलिया निवासी मो. आमिर, मो. फैयाज एवं मो. समीर है।

रोड शो में तेजस्वी बोले- मैं आपकी लड़ाई लडूंगा; बिहार सरकार ने सभी डीएम को यह लेटर भेजा

News Pratyaksh | Updated : Mon 26th Feb 2024, 09:01 am
बिहार के समस्तीपुर से ऑनलाइन गेम के कारण गायब हुई पांच लड़कियों को पुलिस ने महाराष्ट्र से खोज निकाला है। इन पांचों को विदेश भेजने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने चार लड़कों को भी गिरफ्तार किया था। लोग इसे लव जेहाद का नाम दे रहे थे। इधर, शनिवार को खराब मौसम के बाद रविवार को पटना समेत कई जिलों में धूप तो निकली लेकिन तेज हवा ने तापमान में गिरावट ला दी है। सर्द हवा चलने से लोगों को ठंड महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। इधर, सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने का आदेश आए 145 दिन गुजर चुका है और अब शोभा को काम संभाले हुए भी दो महीना होने को आया। परीक्षा की नई तारीख का इंतजार हो ही रहा है। एक तरह से सीएम नीतीश कुमार के दावे के पूरा होने का इंतजार लंबा होता जा रहा है। वहीं सक्षमता परीक्षा के विरोध में नियोजित शिक्षक आज पूरे बिहार में प्रदर्शन करने जा रहे हैं। तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। वैशाली से तेजस्वी यादव के रोड शो की शुरुआत हो चुकी है।

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आई स्कार्पियो और बाइक, 9 लोगों की मौत

News Pratyaksh | Updated : Mon 26th Feb 2024, 09:00 am
बिहार के कैमूर जिले में रविवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मोहनिया थाना क्षेत्र में एनएच- 2 पर देवकली गांव के पास सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि पहले एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे एक बाइक को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरे लेन में चली गई। इसी दौरान दूसरे लेन में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने इन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और लोगों को कुचल दिया। मोहनिया के थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचीई। हसदसे के बाद इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

पीएम मोदी के दौरे से पहले 28 फरवरी को राजनाथ सिंह आएंगे बिहार

News Pratyaksh | Updated : Mon 26th Feb 2024, 08:59 am
भाजपा नेता ने कहा, “यह विपक्ष को करारा जवाब है, जो केंद्र सरकार द्वारा बिहार की उपेक्षा किए जाने का रोना रोता है। आज ही प्रधानमंत्री राज्य के लिए करोड़ों रुपये की स्वास्थ्य संबंधी परियोजनाओं की डिजिटल माध्यम से शुरुआत करने वाले हैं।” चौधरी ने कहा, “कल, प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल माध्यम से बिहार के लिए 70,000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। दो मार्च की अपनी यात्रा के बाद, वह चुनाव तारीखों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले अन्य परियोजनाओं की शुरुआत के लिए एक बार फिर राज्य की यात्रा कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी 28 फरवरी को बिहार में होंगे। चौधरी ने बताया कि प्रधानामंत्री की यात्रा के कुछ दिन बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बिहार की यात्रा करेंगे।