Bihar


बेतिया में बिल्ली को लेकर हुआ विवाद, डॉक्टर पति ने पत्नी की कर दी पीट पीट कर हत्या!

News Pratyaksh | Updated : Wed 27th Sep 2023, 03:05 pm
बेतिया में बिल्ली को लेकर हुआ विवाद, डॉक्टर पति ने पत्नी की कर दी : घर में बिल्ली को लेकर बात ऐसी बढ़ी की एक महिला की जान चली गई. पूरा मामला बेतिया जिले के नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया नया टोला का है. मंगलवार (26 सितंबर) की देर रात को एक डॉक्टर पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने पति समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.इस पूरे मामले में मृतक महिला अंकिता कुमारी के पिता कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार को उनकी बेटी ने फोन किया था. कहा था कि पापा घर आइए, पति ने बहुत पिटाई की है. यह सुनकर वह बेटी के यहां पहुंचे. उनकी बेटी ने बताया कि पति एक बिल्ली को लेकर घर आया था. बिल्ली को घर से बाहर रखने के लिए उसने कहा तो इस बात पर उसकी पिटाई कर दी गई. पति-पत्नी के बीच हुई इस घटना के बाद वे समझाए और फिर वापस घर लौट आए. अगले दिन मंगलवार को पति ने पत्नी को फिर पीटा. बेहोश हो गई तो जीएमसीएच लाया गया जहां उसकी मौत हो गई.घटना के बदा जीएमसीएच में पहुंचे मृतका के परिजनों ने आरोपित पति को पकड़ लिया. दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. घंटों जीएमसीएच रणक्षेत्र बना रहा. मौके पर मौजूद जीएमसीएच के गार्ड ने मामले को शांत कराया और इसकी सूचना नगर थाना को दी. सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने आरोपी पति समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया.कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी दो साल पहले बड़े धूमधाम के साथ दांत के डॉक्टर से की थी. शादी के कुछ दिन बाद से एक कट्ठा जमीन मांगी जा रही थी. शादी में 40 लाख रुपये खर्च किए गए थे. फोर व्हीलर गाड़ी तक दी गई थी लेकिन दहेज लोभियों ने अंकिता को मौत के घाट उतार दिया.नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मृतक महिला अंकिता कुमारी के पिता कमलेश कुमार वर्मा ने आवेदन दिया है. आरोप लगाया है कि उनके दामाद डॉक्टर अश्विनी कुमार ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. पति अश्विनी कुमार और एक महिला को हिरासत में लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. #newspratyaksh #Bihar #Betiya

मास्टर साहब ने स्टूडेंट को पीट पीट कर किया अधमरा, फिलहाल फ़रार चल रहे हैं!

News Pratyaksh | Updated : Wed 27th Sep 2023, 02:58 pm
मास्टर साहब ने स्टूडेंट को पीट पीट कर किया अधमरा, फिलहाल फ़रार चल रहे हैं! औरंगाबाद सदर प्रखंड के बेला गांव में एक निजी कोचिंग में पढाई के दौरान बच्चे को समझ नहीं आने पर छात्र ने शिक्षक से सवाल पूछा तो शिक्षक ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी। छात्र ने बताया कि सवाल पूछते ही शिक्षक उल्टा मुझसे ही सवाल दागने लगे, जिसका जवाब मैं नहीं दे पाया। फिर क्या था, शिक्षक ने मुझे जमकर पीट दिया। छात्र के पीठ पर छड़ी से बेरहमी से पिटाई के लाल निशान साफ दिखाई दिख रहे हैं। छात्र का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।पीड़ित छात्र पुरुषोत्तम कुमार(12) विशंभर बिगहा निवासी मनोज कुमार यादव का पुत्र हैं। पिता ने बताया कि वह ऑटो चालक हैं। ऑटो चलाकर अपने बाल बच्चों की परवरिश करते हैं। शाम में उन्हे सूचना मिली कि मेरे बेटे पुरुषोत्तम को उसके कोचिंग के शिक्षक अभिनंदन सर ने काफी पिटाई की है जिस वजह से वह बेहोश है। जानकारी मिलते ही वह दौड़ते भागते भागते जब घर पहुंचे, तो वहां देखा कि मेरा बेटा बेहोश है और उसके पूरे पीठ पर पिटाई के लाल लाल गहरे निशान हैं। उसे स्थानीय चिकित्सक को बुलाकर किसी तरह होश में लाया गया और वह औरंगाबाद मुफस्सिल थाना पहुंचे।   मनोज यादव पुलिस को टीचर द्वारा की गई हैवानियत की जानकारी दी। बच्चे की हालत देखकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सबसे पहले बच्चे का इलाज कराने की सलाह दी। उनके सलाह पर बच्चे को औरंगाबाद सदर अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद बच्चें को घर लाया लेकिन पिटाई से पीठ पर उभरे गहरे जख्म के कारण उनका पुत्र दर्द से कराह रहा है। पिता ने बताया कि शिक्षक अभिनंदन बेला गांव के ही निवासी हैं। वह प्रतिदिन शाम 4 बजे से कोचिंग चलाते हैं। पीड़ित स्टूडेंट पुरुषोत्तम ने बताया कि सर जो पढ़ा रहे थे वह उसे समझ में नहीं आ रहा था। इसको लेकर उसने सर ने कुछ प्रश्न पूछ दिया, जिसका वह जवाब नही दे पाए। इसी गुस्से में सर ने तांबे के तार से बेरहमी से बच्चे की पिटाई कर दी।उसके रोने की आवाज सुनकर मां ने आकर बचाया। मामले में औरंगाबाद मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि टीचर द्वारा बच्चे की पिटाई किये जाने की शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जिम्मेवारी एसआई प्रणव कुमार को दी गई है। जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। #newspratyaksh #aurangabad

दरभंगा में AIIMS बनने का रास्ता साफ़!

News Pratyaksh | Updated : Tue 26th Sep 2023, 05:18 pm
बिहार में पटना के बाद अब दूसरे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का रास्ता लगता है साफ हो गया है। केंद्र सरकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बात मान गई है। एम्स वहीं बनेगा, जहां बिहार सरकार ने जमीन देकर मिट्टी भराई का काम शुरू करा दिया था। मिट्टी भराई का काम शुरू कराने के बाद केंद्र की टीम ने इस जमीन को डुबाऊ बताते हुए दूसरी जमीन खोजने के लिए कहा था। जिसपर पूरे मिथिलांचल में राजनीति तेज हो गई थी। अब भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर ने 'अमर उजाला' से बातचीत में कहा कि बिहार सरकार सिर्फ एक काम करा दे और गारंटी दे कि वह अच्छा से किया है तो एम्स का निर्माण वहां कराने को केंद्र सरकार राजी है।भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा है कि बिहार सरकार ने जो जमीन दी है सही तरीके से समतल करवा कर केंद्र सरकार को दे। हमारी सरकार उसी शोभन की बाइपास वाली जमीन पर एम्स का निर्माण आरम्भ करवाएगी। बता दें कि पूर्व से सांसद ने घोषणा कर रखी है को वह गांधी जयंती के मौके पर एम्स निर्माण स्थल शोभन बाइपास वाली जमीन पर भाजपा के द्वारा धरना दिया जाएगा। इसबीच सांसद के इस बयान ने एक नई राजनीति की शुरुआत कर दी है। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा दिए गए शोभन बाइपास के जमीन पर भारत सरकार तैयार दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए तैयार हो गई है।उन्होंने बिहार सरकार से कहा है कि शोभन वाली जमीन को मानक के अनुरूप समतल करवाकर केंद्र सरकार को हस्तगत करादे। हमारी सरकार शोभन की भूमि पर ही एम्स का निर्माण कराएगी। जहां बिहार सरकार एम्स बनाना चाहती है, उसी जगह केंद्र की मोदी सरकार भी अब निर्माण कराने के लिए तैयार हो गई है। यहां पर केंद्र सरकार एम्स के डायरेक्टर की भी बहाली कर दी है। लेकिन, पहले बिहार सरकार ने डीएमसीएच में 81 एकड़ जमीन दी थी, जिस जमीन पर झंडोतोलन भी किया गया था। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि बिहार सरकार एम्स को लटकाने-भटकाने का काम कर रही है। हम इनको लटकाने नहीं देंगे। हम बिहार की सरकार से मांग करते है कि शोभन में ही इनको एम्स बनाना है तो ठीक उसी भूमि मानक के अनुरूप जमीन को ठीक करवा कर केंद्र सरकार को दे। केंद्र सरकार उसी जमीन पर एम्स का निर्माण कराएगी। बता दें कि इस भूमि को पूर्व में बिहार सरकार द्वारा शोभन बाइपास में एम्स निर्माण के 153 एकड़ जमीन केंद्र सरकार को देने के लिए तैयार हुई थी, जिसे केंद्र से आई टीम ने जमीन को लो लैंड बताकर यहां एम्स निर्माण के लिए मानक होने से इनकार कर दिया था। #newspratyaksh #Bihar #darbhanga #AIMS