Jharkhand


शादी के चार दिन पहले उठी दूल्हे की अर्थी :

News Pratyaksh | Updated : Mon 15th Apr 2024, 12:26 pm
शादी के चार दिन पहले उठी दूल्हे की अर्थी :भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरीपुर गांव के समीप आरा-छपरा फोरलेन पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंद दिया। हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों आपस में चचेरे भाई थे। एक्सीडेंट होते ही चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा अस्पताल भेज दिया।मृतक सारण (छपरा) जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर बिंदगावां गांव निवासी स्वर्गीय बिजनंदन राम का पुत्र राजेश कुमार (24) था। राजेश बालू घाट पर काम करता था। जबकि जख्मी उसी गांव के निवासी राम बाबू राय का पुत्र और मृतक का चचेरा भाई मुकेश कुमार (15) है। घायल मुकेश कुमार ने बताया कि वह राजेश कुमार के साथ उसके ही शादी का कार्ड बांटने के लिए पटना जिला के हरदी छपरा स्थित अपने रिश्तेदार के घर गया था। कार्ड देकर जब वह दोनों बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी हरीपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बालू लदे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। घटना होते ही आसपास के लोग उधर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अग्रतर कार्रवाई में जुट गई।

लिच्छवी एक्सप्रेस से टकराया ट्रैक्टर :

News Pratyaksh | Updated : Mon 15th Apr 2024, 12:24 pm
लिच्छवी एक्सप्रेस से टकराया ट्रैक्टर :बिहार में लिच्छवी एक्सप्रेस को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। रविवार (14 अप्रैल) की रात को रामबाग (धरहरवा) के पास लिच्छवी एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड पर बेनीपुरग्राम हाल्ट और रुन्नी सैदपुर स्टेशन के बीच एक ट्रैक्टर टकरा गया। ट्रैक्टर अचानक सामने आने पर ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाया। इससे ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी हो गई, जिससे भिड़ंत बहुत तेज नहीं हुई और ट्रेन पटरी से नहीं उतरने से बच गई। वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर ने कूदकर बच गया। ट्रैक्टर लगभग एक घंटे तक ट्रेन के इंजन में फंसा रहा, जिससे ट्रेन लेट हो गई।

चंपाई सोरेन ‘कठपुतली’ सीएम! अमर बाउरी बोले- कल्पना सोरेन हैं झारखंड में ‘सत्ता का केंद्र’

News Pratyaksh | Updated : Mon 15th Apr 2024, 12:19 pm
चंपाई सोरेन ‘कठपुतली’ सीएम! अमर बाउरी बोले- कल्पना सोरेन हैं झारखंड में ‘सत्ता का केंद्र’भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमर कुमार बाउरी ने रविवार को आरोप लगाया कि चंपाई सोरेन ‘कार्यवाहक और कठपुतली मुख्यमंत्री’’ हैं जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन झारखंड में ‘सत्ता का केंद्र’ हैं । झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता बाउरी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जानना चाहा कि कल्पना सोरेन सरकार या सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) में नहीं होने के बावजूद किस क्षमता से बैठकों की अध्यक्षता कर रही हैं।

पीएलएफआई का नक्सली गिरफ्तार :

News Pratyaksh | Updated : Fri 12th Apr 2024, 11:52 am
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने झारखंड और असम में छापेमारी के बाद नक्सली संगठन 'पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया' के एक सशस्त्र सदस्य को गिरफ्तार किया है। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। इसमें कहा गया कि एनआईए ने स्थानीय पुलिस की मदद से बुधवार को झारखंड और असम में दो-दो स्थानों पर छापेमारी की और तलाशी ली। एनआईए के बयान के मुताबिक छापेमारी के दौरान झारखंड के खूंटी जिले से बिनोद मुंडा उर्फ सुक्खवा को गिरफ्तार किया गया। जांच एजेंसी ने बताया कि आरोपी नक्सली समूह पीएलएफआई का सशस्त्र सदस्य है और वह झारखंड में पीएलएफआई से जुड़े चार मामलों में वांछित था।एनआईए की जांच के अनुसार, नक्सली गतिविधियों को दोबारा शुरू करने के प्रयासों के तहत पीएलएफआई सदस्य और कैडर झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कोयला व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर, रेलवे ठेकेदारों और कारोबारियों से जबरन वसूली में शामिल हैं। जांच एजेंसी की टीम ने तलाशी के दौरान दो वॉकी-टॉकी, पांच मोबाइल फोन, सिम कार्ड और 11,000 रुपये नकद, पीएलएफआई से संबंधित दस्तावेजों सहित कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। इस मामले में पहले भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से तीन लाख रुपये नकद, हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये थे।

हेमंत सोरेन के जमीन घोटाले में फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले मोहम्मद सद्दाम को ईडी ने रिमांड पर लिया :

News Pratyaksh | Updated : Wed 10th Apr 2024, 12:07 pm
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोपी मोहम्मद सद्दाम को ईडी ने प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है। पीएमएलए की विशेष अदालत ने उसकी चार दिन की रिमांड को मंजूरी दी है। सद्दाम जमीन के फर्जीवाड़े के दो अलग-अलग मामलों में पहले से जेल में बंद है। अब उससे हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में पूछताछ की जाएगी। ईडी ने पिछले साल सद्दाम के ठिकाने पर छापेमारी में 36 भूखंडों के डीड बरामद किए थे। जानकारी मिली है कि इनमें से कुछ डीड उस जमीन के भी हैं, जिस पर अवैध कब्जे के मामले में ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की है।सद्दाम ने इस जमीन का फर्जी डीड तैयार किया है। बता दें कि ईडी ने रांची के बड़गाईं अंचल की 8.46 एकड़ जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने के मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, आर्किटेक्ट और हेमंत सोरेन के दोस्त विनोद सिंह, जमीन के मूल रैयत राजकुमार पाहन और हिलेरियस कच्छप के खिलाफ 30 मार्च को कोर्ट में प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन फाइल किया है। अब इसी मामले में आगे जांच बढ़ाते हुए मोहम्मद सद्दाम से पूछताछ की जाएगी।