Tue, 1st Apr 2025सिरमटोली सरना स्थल पर गतिरोध पूजा करने पहुंचे सीएम हेमंत को दिखाया गया काला झंडा   Tue, 1st Apr 2025रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने रांची में फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान चलाने की घोषणा की   Tue, 1st Apr 2025रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में अंतिम चरण का काम तेज कर दिया गया है   Tue, 1st Apr 2025मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज प्रकृति पर्व सरहुल के पावन अवसर पर सरना स्थल, सिरमटोली, रांची में आयोजित पूजन कार्यक्रम में हुए सम्मिलित। उन्होंने यहां पारंपरिक विधि -विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।   Tue, 1st Apr 2025पलामू पुलिस ने नाकाम की लूट की वारदात :

Education


कुर्मी आन्दोलन के दौरान पुलिसकर्मी और आन्दोलनकारियों के बीच झड़प!

News Pratyaksh | Updated : Sat 23rd Sep 2023, 12:00 am
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के मनोहरपुर में घाघरा हॉल्ट पर हाल ही में रेल नाकाबंदी की गई. इस दौरान कुर्मी समुदाय के सदस्यों का नेतृत्व करने वाले अमित महतो सहित 19 लोगों को निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने और 20 सितंबर को पुलिस कर्मियों पर हमला करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने कहा कि, प्रदर्शनकारियों द्वारा लाठियों से हमला किए जाने के बाद एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट और कुछ पुलिस कर्मियों को चोटें आई थीं.आशुतोष शेखर ने यहां प्रेस कांन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, बुधवार को आदिवासी कुर्मी समाज के आंदोलन के आह्वान के मद्देनजर घाघरा हॉल्ट के आसपास सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने के बावजूद, सैकड़ों आंदोलनकारी सुबह 8 बजे से ही पटरियों पर बैठ गए. जिससे रेल सेवाएं बाधित हुईं. उन्होंने कहा कि लगभग 9 बजे, ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने आंदोलनकारियों को सूचित किया कि, सरकार द्वारा उनकी मांगों पर बातचीत करने के लिए सहमत होने के बाद उनकी केंद्रीय समिति के नेताओं ने आंदोलन वापस ले लिया है.आशुतोष शेखर ने कहा कि हालांकि, अमित महतो ने मजिस्ट्रेट पर आंदोलन को विफल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इसके बाद भीड़ को उकसाया और पुलिसकर्मियों पर लाठियों से हमला करना शुरू कर दिया और ईंट-पत्थर चलाने लगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत महतो सहित 36 लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है. इसके अलावा सरायकेला के नीमड़ीह रेलवे स्टेशन के पास रेल टेका (रेल रोको) अभियान को लेकर रेलवे ट्रैक जाम करने पर अड़े आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. #newspratyaksh #Jharkhand #kurmi #Andolan  

बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अब PhD के लिए होगी BET की परीक्षा!

News Pratyaksh | Updated : Thu 21st Sep 2023, 02:51 pm
बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अब PhD के लिए होगी BET की परीक्षा : बिहार में अब पीएचडी करना पहले से आसान होने जा रहा है. विद्यार्थियों को अब अलग-अलग विश्वविद्यालयों में प्री-पीएचडी परीक्षा नहीं देना पड़ेगा. अगले सत्र से सभी विश्वविद्यालयों में पीएचडी में नामांकन के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसको लेकर बिहार सरकार द्वारा राजभवन को प्रस्ताव भेजा जाएगा. इस प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर की अध्यक्षता पर पहले ही मुहर लग गई है. बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है.एक ही परीक्षा के माध्यम से विषय विशेष में सीट उपलब्धता एवं आरक्षण के रोस्टर के हिसाब से उनका एडमिशन पीएचडी में लिया जाएगा. इससे एक तरफ जहां शोधार्थी बार-बार अलग-अलग विश्वविद्यालयों में परीक्षा की परेशानी से बचेंगे. वहीं, उन्हें फॉर्म के नाम पर आर्थिक नुकसान भी नहीं उठाना पड़ेग. #newspratyaksh #Bihar #BiharGovernment  

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने 11098 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना की जारी, बिहार में 12वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी !

News Pratyaksh | Updated : Thu 21st Sep 2023, 12:00 am
Bihar SSC Inter Level Bharti Notification: बिहार में 12वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने 11098 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके युवा बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। पंजीकरण की प्रक्रिया 27 सितंबर 2023 से शुरू होगी। जिसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://bssc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर 2023 तक है।BSSC Recruitment रिक्तियों का विवरण बीएसएससी की इस भर्ती के तहत 11098 पदों पर भर्ती की जानी है। निम्न वर्गीय लिपिक 3927 पद फाइलेरिया निरीक्षक 69 पद सहायक अनुदेशक. 07. पद राजस्व कर्मचारी 3559 पद पंचायत सचिव 3532 पद टाइपिस्ट कम क्लर्क 04 पद Bihar SSC Bharti आयु सीमा सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच निर्धारित है, जबकि सामान्य श्रेणी की महिलाओं के लिए आयु सीमा 18 वर्ष 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसी तरह ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहि। एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। BSSC Recruitment आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपये है। एससी/एसटी (बिहार राज्य के मूल निवासी), शारीरिक रूप से विकलांग, बिहार राज्य की महिला उम्मीदवारों के लिए 135 रुपये है। जबकि अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 540 रुपये ही है। BSSC Recruitment शैक्षणिक योग्यता बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। साथ ही कुछ पदो के लिए अंग्रेजी और हिंदी में टाइपिंग स्पीड मांगी गई है। कुछ पदों के लिए कंप्यूटर वर्ड प्रोसेसिंग की जानकारी होना भी जरूरी है। Bihar SSC चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। प्रारंभिक लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी। #newspratyaksh #Bihar #bihareducation #bssc  

भगवान श्रीराम सपने में आकर उनसे यह उम्मीद जता रहे थे : बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर

News Pratyaksh | Updated : Wed 20th Sep 2023, 05:56 pm
भगवान श्रीराम सपने में आकर उनसे यह उम्मीद जता रहे थे : बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखररामचरितमानस पर तरह तरह के विवादित बयान देने के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने आज फिर कुछ ऐसी ही बात फिर कह दी। इस बात को लेकर फिर से घमासान शुरू हो गया है। "रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड है" के बाद अब शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनके सपनों में भगवान श्री राम आये और उन्होंने प्रो. चंद्रशेखर से कहा कि मुझे बचा लो।शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर रविवार को सुपौल के रामपुर गांव में एक शिक्षक नेता के पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने फिर से अपने भाषण के दौरान कहा कि “भगवान राम मेरे सपने में आए और कहा कि देखो चंद्रशेखर, हमको इनलोगों ने बाजार में बेच दिया है। हमको बिकने से बचा लो। इसलिए हम कही-कभार इस तरह की बात कर देते हैं।”

Warning! मैं STET, पटना से बात कर रहा हूं। पास करना है तो जल्दी से बीस हजार भेजो !

News Pratyaksh | Updated : Tue 19th Sep 2023, 04:53 pm
हेल्लो आप ..... कुमार बोल रहे हैं? जी, आप कौन ? मैं STET, पटना से बात कर रहा हूं। आपका रौल नंबर 4754794601 है ? जी हां, क्यों ? क्या बात है ? आपको STET (STATE TEACHERS ELIGIBILITY TEST) परीक्षा में पास अंक से 2 अंक कम है। अगर आप चाहें तो आपका चयन हो सकता है वर्ना आप फेल हो जाईयेगा। मुझे क्या करना होगा ? फिलहाल जल्दी से आप मुझे बीस हजार रुपया भेज दीजिये, बाकी बाद में भेज दीजियेगा। आप रुपया जल्दी भेज दीजिये ताकि आपका रिजल्ट कन्फर्म कर सकें।.... यह उन बातचीत का एक अंश है जो इन दिनों लगातार वैसे अभ्यर्थियों को किया जा रहा है जो STET की परीक्षा में शामिल हुए हैं। ऐसे एक दो नहीं बल्कि अनगिनत कॉल किए जा रहे हैं जो ठगी की ओर इशारा कर रहा है।बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपरलीक तो हो ही रहा है लेकिन अब अभ्यर्थियों का डाटा भी लीक हो रहा है। STET-23 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का डाटा लीक होने की बात सामने आ रही है। इस बात की जानकारी तब हुई जब STET परीक्षा के अभ्यर्थियों को अलग अलग तरह के फोन आने लगे। किसी को कहा जाता कि आपको STET की परीक्षा में 2 अंक कम है, किसी को एक अंक कम है ,किसी को तीन अंक कम है तो किसी को 5 अंक कम है, आप अगर चाहें तो परीक्षा पास कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको फिलहाल दस हजार, बीस हजार, तीस हजार, किसी को पचास हजार तो किसी को एक लाख तक कहा गया। अभ्यर्थियों से यह कहा गया कि आप जल्दी कन्फर्म कीजिये वरना दूसरा बन्दा रुपया देने के लिए तैयार है।छात्रों के हित मे लगातार संघर्ष करने वाले राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार का कहना है कि अभ्यर्थियों को फोन करके अभ्यर्थियों का रॉल न., पिता का नाम, उनका पता, उनका परीक्षा केंद्र यानी वह सबकुछ बताया जा रहा है जिस डाटा का उपयोग STET परीक्षा में किया गया है। उन अभ्यर्थियों से परीक्षा में उपयोग किया गया सारा डाटा बताकर परीक्षा पास कराने के बदले रुपये की मांग की जा रही है। किसी से पचास हजार, किसी से पचहत्तर हजार तो किसी से एक लाख रुपये की मांग की जा रही है। पैसा नही देने पर इस परीक्षा में फेल करने की धमकी तक दी जा रही है।राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार का कहना है कि फोन करने वाले ए कौन लोग हैं? शिक्षा माफियाओं एवं परीक्षा माफियाओं के पास अभ्यर्थियों का डाटा कैसे आया और किसने दिया ? दिलीप कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय के लोगों की भी इसमें संलिप्तता हो सकती है। इसलिए दिलीप कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हुए कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। #newspratyaksh #Bihar #exams #phonecall  

इस माह के अंत तक हर हाल में बच्चों को पोशाक उपलब्ध कराएं : झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमार पासी

News Pratyaksh | Updated : Tue 19th Sep 2023, 04:43 pm
सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि इस माह के अंत तक हर हाल में बच्चों को पोशाक उपलब्ध कराएं : झारखंड के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. जिन बच्चों को अभी तक सरकार की तरफ से पोशाक नहीं मिली है उनको अब इस माह स्कूली पोशाक मिल जाएगी. क्योंकि झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से इसके लिए राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को अहम दिशा निर्देश दी गई है. साथ ही इसी महीने के अंदर स्कूली बच्चों को पोशाक देने की बात की है.झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमार पासी ने एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सभी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक शामिल हुए. समीक्षा के दौरान किरण कुमार पासी ने कहा कि सभी जिलों को 207 करोड रुपए पोशाक के लिए उपलब्ध कराया गया हैं.लेकिन अब तक केवल 22 करोड़ रुपए ही खर्च हुए हैं. राशि उपलब्ध कराए जाने के बाद भी बच्चों को अब तक पोशाक नहीं मिली है.बैठक के दौरान निर्देशक किरण कुमार पासी ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि इस माह के अंत तक हर हाल में बच्चों को पोशाक उपलब्ध कराएं. साथ ही अगर ऐसा नहीं होता है डीएसई पर सख्त कार्रवाई की जाएगी व पोशाक उपलब्ध कराने के बाद पदाधिकारी को इसकी जानकारी भी उपलब्ध करानी होगी.समीक्षा बैठक में 80 उत्कृष्ट विद्यालय में बच्चों के नामांकन व शिक्षकों के रिक्त पदों की स्थिति पर भी विचार विमर्श किया गया. सभी जिलों को निर्देश के अनुरूप जल्द से जल्द विद्यालय में शिक्षकों की प्रति नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. बता दे, फिलहाल राज्य के 80 उत्कर्ष विद्यालय में शिक्षकों के 889 पद खाली है. इसके अलावा बैठक में स्कूलों को उपलब्ध कराई गई वार्षिक अनुदान राशि के खर्च की भी जानकारी जिलों से ली गई. #newspratyaksh #Jharkhand #GovernmentSchools #students  
Follow us
Categories
Latest News
सिरमटोली सरना स्थल पर गतिरोध पूजा करने पहुंचे सीएम हेमंत को दिखाया गया काला झंडा

सिरमटोली सरना स्थल पर गतिरोध पूजा करने पहुंचे सीएम हेमंत को दिखाया गया काला झंडा

Tue 01st Apr 2025 10:42 am
रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने रांची में फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान चलाने की घोषणा की

रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने रांची में फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान चलाने की घोषणा की

Tue 01st Apr 2025 10:19 am
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में अंतिम चरण का काम तेज कर दिया गया है

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में अंतिम चरण का काम तेज कर दिया गया है

Tue 01st Apr 2025 10:18 am
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज प्रकृति पर्व सरहुल के पावन अवसर पर सरना स्थल, सिरमटोली, रांची में आयोजित  पूजन कार्यक्रम में हुए सम्मिलित।  उन्होंने यहां पारंपरिक विधि -विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज प्रकृति पर्व सरहुल के पावन अवसर पर सरना स्थल, सिरमटोली, रांची में आयोजित पूजन कार्यक्रम में हुए सम्मिलित। उन्होंने यहां पारंपरिक विधि -विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।

Tue 01st Apr 2025 10:17 am
मुंबई ने कोलकाता को हराकर चखा जीत का स्वाद, पहली जीत के हीरो रहे अश्विनी कुमार:

मुंबई ने कोलकाता को हराकर चखा जीत का स्वाद, पहली जीत के हीरो रहे अश्विनी कुमार:

Tue 01st Apr 2025 10:08 am
Popular Categories